---विज्ञापन---

‘दिल्ली से जल्द हटेंगे कूड़े के पहाड़…’ ,भलस्वा लैंडफिल साइट के दौरे पर बोले केजरीवाल

Arvind Kejriwal Visit Bhalswa landfill Site : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज भलस्वा लैंडफिल साइट का निरीक्षण करने पहुंचे, उनके साथ मेयर शैली ओबेरॉय भी थे, केजरीवाल ने सफाई अभियान के तहत किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम यहां से 45 लाख टन कूड़ा साफ करेंगे। यह भी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 30, 2023 16:40
Share :
CM Kejriwal On Bhalswa Landfill Site

Arvind Kejriwal Visit Bhalswa landfill Site : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज भलस्वा लैंडफिल साइट का निरीक्षण करने पहुंचे, उनके साथ मेयर शैली ओबेरॉय भी थे, केजरीवाल ने सफाई अभियान के तहत किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम यहां से 45 लाख टन कूड़ा साफ करेंगे।

यह भी पढ़ें – शराब पीते-पीते… गाने पर ‘ऑन ड्यूटी’ टीचर्स के ठुमकों का Video Viral

---विज्ञापन---

कूड़े के पहाड़ों को हटाने का काम जारी 

केजरीवाल ने कहा हमने दिल्ली की दिल्ली की जनता से वादा किया था कि हम राजधानी में मौजूद बड़े से बड़े कूड़े के पहाड़ों को हटाने का काम कर रहे हैं, इसके लिए हमारे कार्यकर्त्ता दिन-रात काम कर रहे हैं इसी कड़ी में हम आज भलस्वा लैंडफिल साइट आएं हैं और यह देखकर मुझे बेहद संतोष है कि यहां पर अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं।

45 लाख टन कूड़ा हटाना हमारा लक्ष्य 

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य 14 लाख टन कूड़ा हटाना था, लेकिन हम अब तक लक्ष्य से ज्यादा 18 लाख टन कूड़ा हटा चुके हैं, यह हमारा ऐतिहासिक कदम है। अब हमारा लक्ष्य मई 2024 तक 30 लाख टन कचरा हटाना है और मैं पूरे विश्वास से कहता हूँ कि हम तब तक 45 लाख टन कूड़ा हटा चुके होंगे। उन्होंने आगे कहा कि कई अन्य लैंडफिल साइट पर भी तेजी से काम किया जा रह है, हम जल्द ही दिल्ली से कूड़े के पहाड़ों को हटाने में सफल होंगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 30, 2023 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें