---विज्ञापन---

दिल्ली

Jungpura Assembly Election Result 2025: जंगपुरा विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया हारे, BJP के Tarvinder Singh Marwah ने दी शिकस्त

LIVE Jungpura Chunav Results 2025 Latest News Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग 5 फरवरी को हुई और नतीजे आज 8 फरवरी को आएंगे। राजधानी की हॉट सीटों में से एक जंगपुरा सीट से इस बार कौन जीतेगा? यह जानने के लिए बने रहें न्यूज 24 के साथ...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Feb 8, 2025 12:37
New Delhi Assembly Election Result 2025

New Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बुरी खबर आई है। पार्टी के बड़े नेता और डिप्टी CM रह चुके मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है, BJP के Tarvinder Singh Marwah ने उन्हें शिकस्त दी है।

इस सीट से वर्तमान विधायक आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार थे, जो साल 2015 में भी इसी सीट से विधायक थे, लेकिन इस बार जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को टिकट दिया है। उनके सामने भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को टिकट दिया है। क्योंकि मनीष सिसोदिया इस बार नई सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह कोई कमाल दिखाएंगे और AAP की हैट्रिक लगाएंगे या भाजपा-कांग्रेस मोर्चा मारेंगे।

---विज्ञापन---

जंगपुरा विधानसभा सीट चुनाव परिणाम 2025

उम्मीदवार का नाम पार्टी का नाम चुनाव परिणाम
मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी
तरविंदर सिंह मरवाह भारतीय जनता पार्टी
फरहाद सूरी कांग्रेस

दक्षिण पूर्वी दिल्ली का हिस्सा जंगपुरा

जंगपुरा विधानसभा सीट दिल्ली दक्षिण पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है। यह दक्षिण दिल्ली का एक पॉश इलाका है। यह जंगपुरा, जंगपुरा एक्सटेंशन, जंगपुरा-ए और जंगपुरा-बी में बंटा हुआ है। पूर्व से शुरू होकर दक्षिण दिशा में चलते हुए मथुरा रोड, रिंग रेलवे लाइन, डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर से आगे सिल्वर ओक पार्क और बारापुला नाले इस एरिया में आते हैं। साल 2020 का विधानसभा चुनाव इस सीट से आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार ने 45133 वोट लेकर जीता था। भाजपा के इम्प्रीत सिंह बख्शी को 29070 वोट और कांग्रेस के तरविंदर सिंह मारवाह को 13565 वोट मिले थे। साल 2015 के चुनाव में भी प्रवीण कुमार 43927 वोट लेकर इस सीट से विधायक बने थे। भाजपा के मनिंदर सिंह धीर को 23477 वोट और कांग्रेस के तरविंदर सिंह मारवाह को 22662 वोट मिले थे।

---विज्ञापन---

मनीष सिसोदिया के कारण हॉट सीट

बता दें कि साल 2025 के विधानसभा चुनाव में जंगपुरा भी सबसे हॉट सीट बना गई है, क्योंकि इस बार इस सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी सीट बदली गई है। इससे पहले उन्होंने पटपड़गंज से चुनाव जीता था, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस बार पटपड़गंज सीट से हाल ही में पार्टी जॉइन करने वाले शिक्षाविद् अवध ओझा को टिकट दिया है। क्योंकि मनीष सिसोदिया दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री है, इसलिए जंगपुरा सीट हॉट सीट बन गई है। जंगपुरा से भाजपा के हर्ष मल्होत्रा सांसद हैं। जंगपुरा में 77244 पुरुष, 65387 महिला और 3 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। कुल 142634 वोटर्स मनीष सिसोदिया की किस्मत का फैसला करेंगे।

 

First published on: Feb 08, 2025 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें