Hanuman Jayanti 2023: दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर जुलूस निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, हनुमान जयंती के एक दिन पहले दिल्ली बुधवार को जहांगीरपुरी में फ्लैग मार्च भी किया।
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और एक अन्य समूह को 6 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर जुलूस निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। दिल्ली पुलिस ने एएनआई को बताया कि विहिप और एक अन्य समूह ने हनुमान जयंती के लिए जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी।
#WATCH | Delhi: Police conduct flag march in Jahangirpuri ahead of Hanuman Jayanti.
---विज्ञापन---Delhi Police has denied permission to Vishwa Hindu Parishad & another group to undertake processions in the Jahangirpuri area of Delhi on the occasion of Hanuman Jayanti on April 6. pic.twitter.com/Y8ZYL3BR3y
— ANI (@ANI) April 5, 2023
दिल्ली पुलिस बोली- इसलिए अनुमति देने से किया इनकार
दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया कि कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए आयोजकों को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। पिछले साल 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी।
पुलिस ने कहा कि हनुमान जयंती से पहले जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान इलाके में गश्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती से एक दिन पहले जहांगीरपुरी में फ्लैग मार्च किया है।