नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आई है। यहां शुक्रवार 24 नवंबर और फिर 27 नवंबर को शराब की तमाम दुकानें, बार और पब वगैरह बंद रहेंगे। जहां तक वजह की बात है, श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस और श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में धार्मिक भानवाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार ने इन दोनों दिनों को ड्राई घोषित किया है। यह अलग बात है कि क्रिसमस पर सुरा के शौकीनों को इस तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।
केजरीवाल सरकार का आदेश
दरअसल, गुरुवार को अरविंद केजरीवाल सरकार ने आदेश जारी किया है कि 24 नवंबर को सिख पंथ की स्थापना और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मौके पर शुक्रवार को दिल्ली में सभी शराब की दुकानें, बार और पब बंद रहेंगे। इसके ठीक दो दिन छोड़कर 27 नवंबर को फिर से यही स्थिति रहने वाली है। सोमवार 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में भी दिल्ली में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में लगातार 5वें दिन भी AQI ‘बहुत खराब’, कब मिलेगी प्रदूषण से राहत?
क्रिसमस पर खुली रहेंगी शराब की दुकानें
दूसरी ओर दिल्ली उत्पाद शुल्क विभाग की तरफ से एक नया निर्देश और जारी किया गया है। इस निर्देश के मुताबिक क्रिसमस पर शराब की बिक्री पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। हालांकि इससे पहले 29 सितंबर को एक आदेश जारी करते हुए विभाग की तरफ से अक्टूबर से दिसंबर तक कुल छह ड्राई डे घोषित किए गए थे। इनमें एक 25 दिसंबर भी शामिल था। पहले से जारी आदेश में बदलाव की पुष्टि करते हुए एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि अब क्रिसमस पर ड्राई डे नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें: मुजीबुर रहमान के हत्यारे को कनाडा में मिली है पनाह? अब शेख हसीना सरकार ने उठाया बड़ा कदम