राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हुई हत्या में लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गैंग का नाम सामने आया है। देश की राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गैंग के शूटर्स को पकड़ा है। इन शूटरों ने 3 दिसंबर को पंजाब के एक पूर्व विधायक और कारोबारी के घर पर फायरिंग की थी। इसके बाद से ही जांच टीम इन शूटरों की तलाश में लगी थी।
केंद्र और राज्य की जांच एजेंसियां लगातार लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग पर शिकंजा कस रही हैं। इसके बाद भी देश में फैले इस गैंग के शूटर रगंदारी और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दो शूटरों ने दिल्ली के पंजाबी बाग में 3 दिसंबर को रंगदारी मांगने के लिए पंजाब के पूर्व विधायक और कारोबारी के घर फायरिंग की थी। सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई थी। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का हाथ था। इसके बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई और शूटरों की तलाश में जुट गई।
यह भी पढ़ें : Sukhdev Singh Gogamedi की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, सुखदेव को 17 नहीं… इतनी लगी थीं गोलियां
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
Delhi | Shooters of Goldy Brar-Lawrence Bishnoi gang arrested by Crime Branch. They were involved in the firing incident of 3rd December at the Punjabi Bagh house of a former MLA of Punjab.
— ANI (@ANI) December 8, 2023
पंजाबी कारोबारियों की आड़ में दूसरे कारोबारियों को बना रहे निशाना
सूत्रों का कहना है कि गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग दिल्ली में बसे पंजाबी कारोबारियों की आड़ में दूसरे पूजीपतियों को भी अपना निशाना बनाते हैं। पंजाब और हरियाणा के साथ दिल्ली पुलिस की टीम इस गैंग पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन शूटरों से पूछताछ कर रही है।
गोगामेड़ी हत्याकांड में भी गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ
आपको बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में भी गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। इसी गैंग के दो शूटरों ने घर में घुसकर गोगामेड़ी पर गोलियां बरसाई थीं। हत्यारों की तलाश में एसआईटी की टीम भी गठित की गई है। हालांकि, अभी तक दोनों शूटर फारर चल रहे हैं।