Dead body found inside Car: राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक कार में खून से लथपथ शव मिला है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि मृतक गाजीपुर डेयरी फार्म में काम करता था। घटना के वक्त उसके साथ कंपनी के तीन अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
Delhi | Body of a man, covered in blood, found in a car in Ghazipur. Police and Forensics investigations are ongoing. Details awaited. pic.twitter.com/OvXdWleisg
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 15, 2023
बिजनौर जिले का रहने वाला था युवक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 6.15 बजे पीसीआर पर एक कॉल आई। इस दौरान कॉल करने वाले ने बताया कि गाड़ी में एक आदमी है, जिसे गोली लगी हुई है और उसकी सांस अभी चल रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जब पहुंची तो गाजीपुर डेयरी फार्म के पास सड़क पर एक कार मिली, जिसमें शख्स का शव मिला, उसके सिर में चोट लगी थी। मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के सौरभ कुमार (27) पुत्र जयपाल सिंह निवासी गांव-मोहरा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में 70 मोबाइल एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव कराया जाएगा- गोपाल राय
फोरेंसिक टीम की मदद से की जा रही जांच
पुलिस ने बताया कि पूछताछ द्वारा पता चला है कि मृतक वेस्ट मैनेजमेंट, पावर प्लांट गाजीपुर डेयरी फार्म में नौकरी करता था और वह अपनी कार में कंपनी के तीन अन्य कर्मचारियों के साथ था। कार खुद सौरभ चला रहा था। वहीं, उसके साथ आगे वाली सीट पर उसका दोस्त चंद्रप्रकाश बैठा था। पुलिस टीम ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से घटना स्थल का मुआयना किया। वहीं, मृतक का शव लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस अपराध स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी स्कैन कर रही है। वहीं, इस घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दे दी गई है। साथ ही मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।