Delhi Weather Forecast G 20 Summit 2023 : मानसून की बेरुखी और शुष्क मौसम का सामना कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है। बुधवार से बदले मौसम के मिजाज का असर शुक्रवार सुबह भी देखने को मिला। शनिवार और रविवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
बूंदाबांदी से मिली राहत
दिल्ली-एनसीआर के आसमान में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली हुई है। शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक के अलावा दफ्तर और अन्य कामों के लिए घरों से निकले लोगों ने उमस से राहत पाई। इससे पहले बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसका भी असर नजर आ रहा है।
3 दिन रहेगी राहत
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। इतना ही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार को दिल्ली में बारिश होने के भी आसार हैं।
रविवार को हो सकती है बारिश
गौरतलब है कि दिल्ली के प्रगति मैदान इलाके में जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से अलग से पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अनुसार, प्रगति मैदान के अंतर्गत आने वाले सम्मेलन स्थल भारत मंडपम और इसके आसपास शनिवार और शुक्रवार को बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा, रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहने और बारिश होने आसार हैं।
तापमान में हल्की गिरावट
मिली जानकारी अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश का असर शुक्रवार को देखने को मिला है। इसके चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की सी कमी हुई है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह इस लिहाज से राहत है, क्योंकि पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था।