भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पूर्व भारतीय राजदूत विद्या भूषण सोनी ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने अतीत से कोई सबक नहीं सीखा है और वह एक विफल देश है, जो आतंकवादी ताकतों के नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख के बयान पेशेवर नहीं हैं और जमीनी हालात से उनका कोई लेना-देना नहीं है। विद्या भूषण सोनी ने कहा कि पाकिस्तान एक विफल देश है, जिसे सभी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व निकायों ने दशकों से स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नागरिक सरकार नियंत्रण में नहीं है और आतंकवादी ताकतें हावी हैं।
भारत ने की प्रतिक्रिया
विद्या भूषण सोनी ने कहा कि भारत एक जिम्मेदार राष्ट्र है और उसने बहुत जिम्मेदारी से जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ने कोई ऐसी कार्रवाई नहीं की है, जिसमें कोई गलती पाई जा सके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को एक संदेश भेजा जाना चाहिए कि बस बहुत हो गया। भारत इसे अब और स्वीकार नहीं करने जा रहा है।
#WATCH | Delhi: On India Pakistan escalation, Former Indian Ambassador Vidya Bhushan Soni says, “It’s sad that Pakistan has not learnt lessons from the past. Pakistan is not in a position to respond at all because it’s a failed state that has been acknowledged for decades by all… pic.twitter.com/RhsqD7q89c
— ANI (@ANI) May 9, 2025
---विज्ञापन---
सटीक और सोची-समझी प्रतिक्रिया- विद्या भूषण सोनी
विद्या भूषण सोनी ने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया बहुत ही सोची-समझी और सटीक रही है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की उकसावे की कार्रवाई का जवाब देने के लिए एक जिम्मेदार और सटीक तरीके से काम किया है। पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर विद्या भूषण ने कहा कि पाक ने ऐसा मूर्खतापूर्ण कदम कैसे उठाया? पाक ने भारत को उकसाया। ऐसा नहीं है कि हमने कुछ भी किया हो। पहलगाम एक बहुत ही शांतिपूर्ण, सुरक्षित जगह है। उन्हें उकसाने की क्या जरूरत थी, क्योंकि यह पर्यटन सीजन की शुरुआत है।
ये भी पढ़ें- India Pakistan LIVE: पाकिस्तान का ड्रोन-मिसाइल अटैक जारी, थोड़ी देर में सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस