नई दिल्ली: द्वारका जिले मे अवैध तरीके से रह रहे 25 विदेशी नागरिकों ( नाईजीरियन मूल) को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है। सभी बिना वीज़ा के यहां छुपकर रह रहे थे। जिसमे में एंटी नारकोटिक्स सेल ने 18 मोहन गार्डन पुलिस ने 4 उत्तम नगर पुलिस ने 3 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है।
दरअसल द्वारका जिला पुलिस डीसीपी एम. हर्षवर्धन के मुताबिक जिले में गैरकानूनी तरीके से रह रहे विदेशी नागरिकों की धरपकड़ की जिम्मेदारी एएटीएस और एंटी नारकोटिक्स सेल के साथ उत्तम नगर, द्वारका नार्थ, मोहन गार्डन, द्वारका थाना पुलिस को दी गई है। इस कार्रवाई में इस साल जुलाई तक कुल 201 विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया जा चुका है। 2022 में भी कुल 437 विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया गया था. जो अवैध तरीके से इंडिया मे रह रहे थे। इसी कड़ी मे लगातार पुलिस की टीम काम कर रही है।
दिल्ली पुलिस मे मुताबिक पकड़े गए इन सभी विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर उनके डॉक्यूमेंट्स की जांच की गई तो इनमें कई ऐसे थे, जिनके पास अपने दस्तावेज नहीं थे। वहीं, जिनके पास दस्तावेज मिले, उनके वैद्यता समाप्त हो चुकी थी। पुलिस पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए सभी विदेशी नागरिकों को एफआरआरओ (फॉरेन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस) के सामने पेश किया गया, जहां से सभी को डिपोर्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं। एफआरआरओ के मुताबिक, गैरकानूनी तरीके से रह रहे सभी विदेशी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है, जहां से डिपोर्टेंशन की प्रक्रिया जारी है।