IMD rain alert Delhi NCR: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के पूर्वानुमान दिल्ली-एनसीआर में बिलकुल स्टीक बैठ रहे. दशहरे पर सुबह से सुहाना चल रहे मौसम ने दोपहर बाद अचानक पलटी मारी और शाम को दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. नोएडा के सेक्टर 21 स्थित स्टेडियम के पास झमाझम बारिश हो रही है. उधर, रावण दहण के समय बारिश होने से मेले में आए लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दिल्ली एनसीआर समेत 15 राज्यों में 6 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट है.
बारिश में भीगे रावण के पुतले
#WATCH | Delhi: Rainfall dampens festive mood on #VijayaDashami. Visuals from West Delhi, as an effigy of Ravan lies on the ground. pic.twitter.com/o2V8CzdrEL
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 2, 2025
नोएडा में दशहरे के मुख्य आयोजन स्टेडियम के पास रामलीला मैदान में बारिश में रावण का पुतला भीग गया, यही हाल मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतले का था. दूर-दराज के रावण दहन आए हजारों की संख्या में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिल्ली के इंद्रप्रस्थ स्थित रामलीला मैदान और लाल किले में भी बारिश ने खलल डाला.
VIDEO | Delhi: Fresh spell of rain lashes parts of the national capital; visuals from Pitampura.#DelhiRains #Weather #Pitampura
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/lmxx77WqCk---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) October 2, 2025

उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश के आसार
Delhi: Rain lashes parts of the national capital pic.twitter.com/k3049Cj6uT
— IANS (@ians_india) October 2, 2025
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को मानें तो पूर्वी राजस्थान में निम्न दबाव की वजह से उत्तर भारत में भारी बारिश के आसार हैं. 6 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में कई स्थानों पर बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं. इसके अलावा 4 और 5 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, 2 अक्टूबर से पहले राजस्थान और 4-6 अक्टूबर के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड में 5 और 6 अक्टूबर को और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 अक्टूबर को बारिश हो सकती है.
पश्चिम भारत में हो सकती है बारिश
2 से अक्टूबर के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कहीं गरज के छींटे भी पड़ सकते हैं. 3 और 4 अक्टूबर को कोंकण और गोवा और 4 अक्टूबर को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के घाट क्षेत्रों में बारिश होगी.
पूर्व और मध्य भारत में भारी बारिश के आसार
पश्चिम बंगाल में गंगा किनारे बसे इलाकों में 4 अक्टूबर, झारखंड में 3 से 6 अक्टूबर के दौरान, बिहार में 4 और 5 अक्टूबर, मध्य प्रदेश में 3 अक्टूबर, छत्तीसगढ़, ओडिशा में भारी वर्षा के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 3 और 4 अक्टूबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 3-5 अक्टूबर के दौरान बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 3 से 5 अक्टूबर के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत: गरज के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना
अगले 4-5 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में कई/कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा/गरज के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है, 3 अक्टूबर को असम और मेघालय में बहुत भारी वर्षा हो सकती है. वहीं दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में 3 अक्टूबर से पहले तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कई स्थानों पर हल्की से भारी वर्षा की संभावना. 3-5 अक्टूबर के दौरान तेलंगाना और 3 व 4 अक्टूबर को तमिलनाडु में तेज़ हवाए चलने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में 4 अक्टूबर तक बारिश होगी.