DTC Bus Out of Control in Rohini Delhi: दिल्ली में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां के रोहिणी इलाके में डीटीसी की एक इलैक्ट्रिक बस बेकाबू हो गई। सड़क पर कई गाड़ियों में टक्कर मारने के बाद बस फुटपाथ के किनारे खड़ी कई बाइकों को समेटती हुई चली गई। बताया गया है कि बस ने दो गाड़ियों समेत करीब 12 बाइकों को चकनाचूर कर दिया। एएनआई के अनुसार, हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। हादसे को देख हड़कंप मच गया।
#WATCH | One person died after being hit by a DTC bus in Delhi's Rohini area. Further investigation is underway: Delhi Police
---विज्ञापन---(CCTV visuals confirmed by police) pic.twitter.com/Bt1ipo9GYr
— ANI (@ANI) November 4, 2023
---विज्ञापन---
#ब्रेकिंग_न्यूज़– आज दोपहर 02:42 मिनट पर #दिल्ली के रोहिणी में दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाली #electric_bus बस द्वारा रोड़ के किनारे खड़े सभी 2 पहिया वाहनों को कुचल दिया गया यह भयानक रूप ले सकता था? सवारियों के दिल की धड़कने बढ़ने के साथ रोड के किनारो पर दुकानदार भी कांप उठे। pic.twitter.com/4RyRHNQd32
— 𝕁𝕠𝕙𝕣𝕚𝕡𝕦𝕣 ıllı 𝐌𝐞𝐧𝐭𝐢𝐨𝐧 𝕏 (@Johripur_94) November 4, 2023
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
रोहिणी में हुआ डीटीसी बस हादसा घटना स्थल के पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। अब हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है कि बस में कई सवारियां भी बैठी हुई थीं। हादसे के वक्त उनके धड़कनें तेज हो गईं। उधर, तेज रफ्तार बस को आता देख फुटपाथ पर चल रहे लोगों में भी दहशत फैल गई।
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिख रहा है कि बस करीब 12 बाइकों को समेट दिया। देखने में लग रहा था कि जैसे बुलडोजर बाइकों को समेटते हुए ले जा रहा है।