राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली रविवार को फिर से स्मॉग और घने कोहरे की चपेट में आ गई, जिससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं. जानकारी के मुताबिक खराब दृश्यता के कारण कुल 110 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 370 से ज्यादा विमानों की उड़ानें देर से चलीं या उतराईं. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, 59 आने वाली और 51 जाने वाली फ्लाइट्स रद्द की गईं. फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Flightradar24 के आंकड़े बताते हैं कि उड़ानों में औसतन 25 से 30 मिनट की देरी दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में चूक, सुपरवाइजर सस्पेंड, गोरखपुर में CM की कार के करीब पहुंची थी गाय
भारत के कई हिस्सों में कोहरे का कहर
हालांकि, दोपहर तक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया कि हवाई अड्डे पर ऑपरेशन पहले की तरह नॉर्मली चल रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है, जो रोजाना करीब 1300 विमानों की आवाजाही संभालता है. ऐसे में मौसम में जरा-सी गड़बड़ी भी संचालन को ठप कर देती है. पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार कोहरा छाया हुआ है, जिससे हवाई सेवाएं बार-बार बाधित हो रही हैं.
दिल्ली में हवा ‘बेहद खराब’
इसी बीच, राजधानी की वायु गुणवत्ता फिर से चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 386 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. शहर के 16 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने हवा की गुणवत्ता को ‘गंभीर’ स्तर तक दर्ज किया, जबकि बाकी स्टेशनों पर भी स्थिति ‘बहुत खराब’ रही. CPCB के मानकों के मुताबिक, AQI 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मीडियम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बेहद खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले, जानें BJP समेत किस दल ने जीतीं कितनी सीटें?










