Delhi Vidhansabha: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बुधवार को एक बार फिर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि ईडी और सीबीआई ने देश के सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में ला दिया है।
केजरीवाल ने कहा कि जांच एजेंसियां छापा मारकर सिर पर बंदूक रखती हैं और पूछती हैं कि जेल जाना है या भाजपा में जाना है। तो सभी भ्रष्टाचारी एक पार्टी में पहुंच गए हैं। लेकिन जिस दिन पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे उसी दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा। जिस दिन उनकी सरकार सत्ता से बाहर होगी, भाजपा के लोगों को सलाखों के पीछे डाल देंगे। इसके बाद देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा।
सिसोदिया और जैन के साथ ही ऐसा हुआ
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एजेंसियों ने मनीष सिसोदिया के यहां भी बंदूक रखी थी, उसने कहा कि जेल मंजूर है, मगर भाजपा में नहीं जाऊंगा। मगर जाऊंगा लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे। सत्येंद्र जैन को भी बंदूक रखकर पूछा, उसने कहा मर जाएंगे, लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "ED & CBI have brought all the corrupt people of the country in one party. ED-CBI raid & put a gun to their head and ask them if they want to go to jail or to BJP…The day PM Modi does not remain the PM, India will become a… pic.twitter.com/ZrBfhTTpJE
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 29, 2023
केजरीवाल ने विधानसभा में पेश किया विश्वास मत
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए विश्वास मत पेश किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते थे, लेकिन पर्याप्त विधायकों का समर्थन नहीं हासिल कर पाए।
उन्होंने कहा कि 2025 में क्या 2050 में भी जीत नहीं पाओगे। ये आम आदमी पार्टी है, हमारे लोग फांसी पर चढ़ जाएंगे मगर टूटेंगे नहीं
यह भी पढ़ें: Kharge On PM Modi: मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, बोले- पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें