Delhi Traffic Advisory : देश में आज शाम 7.15 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष, नेता और वीआईपी शामिल होंगे। इसे लेकर दिल्लीवासियों को कोई व्यवधान न पहुंचे, इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। आइए जानते हैं कि राजधानी में आज कौन से रास्ते बंद रहेंगे और कहां रहेगा डायवर्जन?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन के आसपास आज दोपहर 2 बजे से लेकर रात 11 बजे तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। उन्होंने लोगों से ट्रैफिक एडवाइजरी को पालन करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें : मोदी 3.0 इस बार कितनी अलग? कामकाज में क्या-क्या बदलाव, 7 पॉइंट में जानें सबकुछ
ये रास्ते रहेंगे बंद
दिल्ली के संसद मार्ग यानी परिवहन भवन और टी प्वाइंट रफी अहमद किदवई के बीच रास्ते बंद रहेंगे। नार्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड, पंडित पंत मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी। साथ ही राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर डीटीसी बसें भी नहीं चलेंगी।
यातायात निर्देशिका
शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर, 09.06.2024 को दोपहर 2:00 बजे से रात 11:00 बजे तक राष्ट्रपति भवन के आसपास विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/G15Pvc6NC7
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 8, 2024
यहां पार्क न करें वाहन
इम्तियाज खान मार्ग, रकाब गंज रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, पं. पंत मार्ग और तालकटोरा रोड पर किसी भी गाड़ियों को रुकने और पार्क करने की अनुमति नहीं है। जो वाहन पार्क किए गए हैं, उन्हें भी हटा दिए जाएंगे। अगर कोई ट्रैफिक एडवाइजरी के नियमों को तोड़ेगा, उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। टोल किए गए वाहनों को गोल डाक खान की ओर पंडित पंत मार्ग पर ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा। आम लोगों के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़ें : Modi 3.0: नरेंद्र मोदी की संभावित कैबिनेट! किस पार्टी से कौन बन सकता है मंत्री, चर्चा में किस-किस का नाम?
क्या है डायवर्जन प्लान?
पटेल चौक, गोल चक्कर पटेल चौक, रेल भवन, गोल चक्कर कृषि भवन, गोल चक्कर गुरुद्वारा रकाब गंज, गोल चक्कर सुनहरी बाग, गोल डाकखाना, गोल चक्कर गोल मेथी, गोल चक्कर आरएमएल, गोल चक्कर जीकेपीओ, गोल चक्कर जीपीओ, गोल चक्कर तीन मूर्ति मार्ग पर डायवर्जन रहेगा।