---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi Timarpur Assembly Election Result 2025: तिमारपुर में लहराया भगवा, कम मार्जिन से जीते BJP के सूर्य प्रकाश खत्री

Delhi Narela Assembly Election Result 2025 : दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी? इसे लेकर जनता ने ईवीएम में उम्मीदवारों की किस्मत कैद कर दी। आइए जानते हैं कि तिमारपुर सीट पर कौन बाजी मारेगा?

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 8, 2025 17:49
Delhi Timarpur Election Results 2025
Delhi Timarpur Election Results 2025

Delhi Timarpur Chunav Results 2025 Latest News Updates : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले गए। तिमारपुर विधानसभा सीट से भाजपा के सूर्य प्रकाश खत्री ने जीत दर्ज कर ली है। सूर्य प्रकाश खत्री ने 1168 वोटों के अंदर से जीत हासिल की है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन भाजपा के सूर्य प्रकाश खत्री ने चुनावी अखाड़े में कांग्रेस के लोकेंद्र चौधरी और AAP के सुरिंदर पाल सिंह को पटखनी दे दी है। सूर्य प्रकाश खत्री को 55941 वोट मिले हैं, वहीं AAP के सुरिंदर पाल सिंह को 54773 वोट मिले हैं और कांग्रेस के लोकेंद्र चौधरी को 8361 वोट मिले हैं।

अगर तिमारपुर विधानसभा सीट पर चुनाव की बात करें तो यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। तीनों में किस पार्टी को जीत मिलेगी? इसका फैसला जनता ने कर दिया है। अब बस परिणाम आना बाकी है। आइए जानते हैं कि तिमारपुर का क्या है समीकरण?

---विज्ञापन---

उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में तिमारपुर सीट आती है। 2025 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने तिमारपुर सीट से सुरिंदर पाल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू कांग्रेस से दो बार के विधायक रह चुके हैं और वे बीजेपी की तरफ से भी चुनाव लड़ चुके हैं। कांग्रेस ने लोकेंद्र चौधरी को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने सूर्य प्रकाश खत्री को चुनावी मैदान में उतारा है।

जानें कब किस पार्टी का रहा कब्जा?

---विज्ञापन---

पहली बार साल 1972 में तिमारपुर सीट पर चुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार अमर नाथ मल्होत्रा ने जीत हासिल की थी। विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद दिल्ली को 1993 में फिर से चुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी राजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस के हरि शंकर गुप्ता को पराजित किया था। इस सीट पर 1998 से 2008 तक तीन बार कांग्रेस का कब्जा रहा। 2013, 2015 और 2020 चुनावों में आम आदमी पार्टी को जीत मिली।

जानें क्या हैं अहम मुद्दे?

तिमारपुर विधानसभा सीट पर सबसे बड़ी समस्या सड़क की है। यहां से गुजरने वाले रिंग रोड की स्थिति अच्छी है, लेकिन कॉलोनियों और मोहल्लों की सड़कें टूटी हैं। यहां पार्किंग और साफ-सफाई भी अहम मुद्दे हैं। डीडीए के मुखर्जी नगर एसएफएस सोसायटी और सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट जैसे पॉश इलाके में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। अगर वोटरों की बात करें तो इस सीट पर पूर्वांचलियों, मुसलमानों और यूपी-बिहार से आए लोगों की संख्या अधिक है, जो चुनाव में हार-जीत का फैसला करते हैं।

2025 चुनाव के प्रत्याशियों के नाम

प्रत्याशी का नाम पार्टी रिजल्ट
सुरिंदर पाल सिंह आप
सूर्य प्रकाश खत्री बीजेपी
लोकेंद्र चौधरी कांग्रेस

2020 का चुनावी नतीजा

प्रत्याशी पार्टी वोट वोटिंग प्रतिशत
दिलीप पांडे आप 71432 57.84
सुरिंदर पाल सिंह बीजेपी 47288 38.29
अमर लता सांगवान कांग्रेस 3102 2.51

 

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 08, 2025 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें