Delhi Tilak Nagar woman Murder(विमल कौशिक) : पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके के MCD स्कूल के पास शुक्रवार को एक महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने इस मामले में गुरप्रीत सिंह नाम के शख्स को पकड़ा है। दरअसल मृतक महिला स्विट्जरलैंड की नागरिक है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरप्रीत की मुलाकात मृतक महिला से स्विट्जरलैंड में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई। गुरप्रीत सिंह मृतक महिला से मिलने के लिए अक्सर स्विट्जरलैंड जाता रहता था।
यह भी पढ़ें -नशेबाज लड़कियों का बीच सड़क पर हंगामा, पत्रकार के साथ की बदतमीजी, मूकदर्शक बनी रही पुलिस
अपने पास बुलाने के बहाने से की महिला की हत्या
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गुरप्रीत सिंह को शक था कि मृतक महिला के किसी अन्य पुरुष से भी संबंध हैं, इसके बाद गुरप्रीत सिंह ने मृतक महिला को घुमाने के बहाने से हिंदुस्तान बुलाया। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरप्रीत सिंह ने मृतक महिला की हत्या करने का प्लान बना लिया था और गुरप्रीत महिला को बहाने से एक कमरे में लेकर गया और उसको कहा कि तुम्हारे हाथ पैर बांधकर तुम्हें जादू दिखाऊंगा, इसके बाद आरोपी ने विदेशी महिला के हाथ पैर बांध दिए और उसकी हत्या कर दी।
आरोपी के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरप्रीत सिंह ने एक महिला की आईडी पर पुरानी कार खरीदी और उसके बाद विदेशी महिला की लाश को उसे गाड़ी में डाल दिया, लेकिन जब विदेशी महिला की लाश में से बदबू आनी शुरू हुई तो आरोपी गुरप्रीत ने उसी सेकंड हैंड कर का इस्तेमाल करके लाश को सड़क किनारे फेंका और मौके से फरार हो गया। आरोपी गुरप्रीत के घर से दिल्ली पुलिस ने भारी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने इस मामले में 302 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला के हाथ और पैर चैन से बंधे हुए पाए गए हैं, पुलिस को मौके वारदात से कुछ अहम सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।