Delhi Teen Abuse Case: दोस्त की मौत के बाद उसकी 14 साल की बेटी को एक अधिकारी अपने घर ले आया। आरोप है कि 2021 से 2021 के बीच उसने बहाने से बच्ची के साथ कई बार रेप किया। नाबालिग जब प्रेग्नेंट हो गई तो उसने आरोपी की पत्नी को इसकी जानकारी दी। फिर आरोपी की पत्नी ने बच्ची का अबॉर्शन करा दिया। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के सीनियर अधिकारी के रूप में हुई है। आरोपी पर अपने दोस्त की 14 साल की बेटी के साथ कई महीनों तक बलात्कार करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बाल शोषण का मामला दर्ज किया है।
IPC की धाराओं और POCSO एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और POCSO एक्ट के तहत आरोपी अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में अधिकारी की पत्नी पर भी बच्चे के साथ दुर्व्यवहार में कथित तौर पर मदद करने का आरोप लगाया गया है।
पता चला है कि नाबालिग 12वीं कक्षा की छात्रा है। 2020 में उसके पिता की मौत हो गई थी। नाबालिग के पिता और आरोपी दोस्त थे। अपने दोस्त के बाद आरोपी उसकी बेटी को अपने घर ले आया। फिर आरोपी ने 2020 से 2021 के बीच नाबालिग का कई बार रेप किया।
नाबालिग जब प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी ने अपनी पत्नी को इसकी जानकारी दी। फिर आरोपी अधिकारी की पत्नी ने अपने बेटे से दवाई मंगवाई और घर पर ही नाबालिग का अबॉर्शन करा दिया। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल नाबालिग का इलाज चल रहा है।