Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा मंगलवार को एक बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया गया था. इस मामले में पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में आदिल को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा आरोप है कि आदिल नकली पासपोर्ट बनाने के रैकेट से जुड़ा था. वह काफी सालों से दिल्ली में रह रहा था. उसके पास से नकली पासपोर्ट भी बरामद हुए थे और वह पाकिस्तान और कई देशों की यात्रा कर चुका है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार आदिल कई फर्जी नामों से काम कर रहा था. जिनमें सैयद दिल हुसैन, मोहम्मद दिल हुसैनी और नसीमुद्दीन शामिल हैं. उसके पास से कई जाली पासपोर्ट, फर्जी पहचान पत्र के साथ साथ कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश, फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला आदिल गिरफ्तार; पाकिस्तान से भी जुड़े हैं तार
भाभा सेंटर के बनवाएं थे 3 फर्जी आईडी कार्ड
स्पेशल सेल की अब तक की जांच में सामने आया है कि आदिल और उसका भाई अख्तर हुसैनी ने भाभा सेंटर के 3 फर्जी आईडी कार्ड भी बनवाएं थे. जिनके जरिए एंट्री करने की फिराक में भी थे. लेकिन अभी तक दोनों भाई सेंटर में नहीं जा सके हैं. हालांकि आरोपी अख्तर भाभा का लोगो भी फर्जी तरीके से इस्तेमाल करता था. फर्जी पासपोर्ट के जरिए खाड़ी देशों की यात्रा कर चुके हैं और वहां कई लोगों से सुरक्षा जानकारियां देने का ऑफर भी कर चुके थे. दोनों भाइयों पर फर्जी आईडी के जरिए कई बार खाड़ी देशों की यात्रा करने के आरोप हैं और ईरान और रूस के एजेंटों को परमाणु-संबंधी डिजाइन और गोपनीय जानकारी बेचने के भी आरोप हैं.
संवेदनशील जानकारियां भेजी थीं विदेशों
गिरफ्तार आरोपी आदिल हुसैनी ने स्वीकार किया है कि उसने और उसके भाई ने फर्जी पहचान बनाकर संवेदनशील जानकारियां विदेशों में भेजी थीं. उसके पास से जाली दस्तावेज़ और पासपोर्ट मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक, आदिल हुसैनी कई सालों तक दुबई में रह चुका है. दोनों ने फर्जी दस्तावेजों और जानकारियां देकर जो पैसे इकट्ठे लिए उससे दुबई में कुछ संपत्तियों में भी निवेश किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस नेटवर्क में एक कैफे संचालक भी शामिल है. जिसे हिरासत में लिया गया है. इस नेटवर्क से जुड़े गिरोह के कुछ ओर सदस्य अभी पुलिस से गिरफ्त से दूर है और उनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज क्यों नहीं करवाई क्लाउड सीडिंग? क्या कहते हैं IIT कानपुर के वैज्ञानिक










