दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीनों शूटरों के पैरों में गोली मारी, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। वर्तमान में तीनों का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, यह गिरफ्तारी दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान हुई, जिसमें चार पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए तीनों शूटरों को पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोचा। यह कार्रवाई द्वारका जिले के पुलिस स्टेशन बाबा हरिदास नगर और स्पेशल स्टाफ की टीमों द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार, इन शूटरों ने 16 मार्च की दोपहर को पुलिस स्टेशन बाबा हरिदास नगर क्षेत्र में फायरिंग की थी। इसके अलावा, 9-10 मार्च की रात को भी उन्होंने इसी इलाके में फायरिंग की थी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों शूटर ओम प्रकाश और काला जठेड़ी गैंग से जुड़े हुए हैं। वे इलाके में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए फायरिंग और वसूली जैसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे।
#WATCH | On the arrest of 3 shooters of Kala Jathedi Gang, Jatin Narwal, Joint CP, Western Range, Delhi Police says, “…All three criminals are shooters of Om Prakash Kala of Kala Jathedi gang and were carrying out crimes in the area for extortion. When the police stopped them,… pic.twitter.com/STQ7ja7KX0
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 18, 2025
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि तीनों अपराधी काला जठेड़ी गैंग के ओम प्रकाश काला के शूटर हैं और रंगदारी के लिए वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे नहीं रुके। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे तीनों के पैरों में गोली लगी। फिलहाल, तीनों का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में बीच बाजार व्यापारी से 80 लाख की लूट, बदमाश फरार; Video हुआ वायरल
ये अपराधी पहले भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और आने वाले दिनों में भी अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस उनकी गतिविधियों की गहन जांच कर रही है।