दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने रविवार को बड़ा खुलासा किया। क्राइम ब्रांच ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक कूरियर बॉय को गिरफ्तार किया। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर धोखाधड़ी कर हासिल किए गए 40 मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 23 वर्षीय प्रदीप सिंह के रूप में हुई है, जो आगरा के कागारोल थाना अंतर्गत नगला परमल गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने फेक आधार कार्ड का उपयोग कर कई कूरियर कंपनियों में नौकरी हासिल की। इसके बाद उसे जो सामान डिलीवरी के लिए मिलता था, उसे लेकर फरार हो जाता था।
स्पेशल सीपी क्राइम ने दी जानकारी
स्पेशल सीपी क्राइम रविंदर यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच दिल्ली में गाजीपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज चोरी के केस की जांच कर रही थी। इस मामले में 40 मोबाइल फोन और एक स्मार्ट वाच की चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में 15 मोबाइल फोन्स की डिटेल्स बताई गई थी, जिसके मुताबिक हमने डेटा एकत्र किया। डेटा का विश्लेषण करने के दौरान पता चला कि सभी फोन को फर्जी तरीके से चुराए थे। सर्विलांस के दौरान एक मोबाइल की लोकेशन आगरा में पाई गई थी। इसके बाद पुलिस की टीम आगरा पहुंची और प्रदीप सिंह को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Security Breach Incident को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे निशिकांत दुबे, याद दिलाया संसद का पुराना इतिहास
प्रदीप ने कबूल किया अपना जुर्म
पुलिस के मुताबिक, जब प्रदीप से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने चोरी के मामले मे शामिल होने की बात कबूल की। उसके पास से 15 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। इसके बाद उसके घर से 25 मोबाइल और एक एपल वाच बरामद की गई।
आरोपी ने क्या कहा?
केस की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि प्रदीप ने फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर विभिन्न कूरियर कंपनियों में काम किया। एक बार जब उसका एरिया कूरियर कंपनियों द्वारा कन्फर्म हो जाता था, वह फर्जी नाम और पता से इलेक्ट्रॉनिक सामान का ऑर्डर करता था। वहीं, जब उसे सामान डिलीवर करने के लिए मिलता था, वह उन्हें लेकर फरार हो जाता था।
यह भी पढ़ें: ‘हमारी लड़ाई सिर्फ एक आदमी से थी’, कुश्ती महासंघ की नवनिर्वाचित बॉडी के निलंबन पर बोलीं साक्षी मलिक
पुलिस के मुताबिक, वह मोबाइल फोन को चुराने के बाद उन्हें बाजार में बेच देता था। इससे उसने बहुत पैसा कमाया।