Delhi Police have arrested two sharpshooters: बदमाशों में अब खाकी का खौफ खत्म हो चला है। यहां जेल में बंद गैंगस्टर जेल के अंदर बैठकर अपने गिरोह को चला रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में दिल्ली पुलिस दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों दीपक उर्फ बॉक्सर, अंकेश लाकड़ा और गोगी गैंग से जुड़े हुए हैं। दिल्ली पुलिस का दावा है कि इन दोनों के पकड़े जाने से राजधानी में हाल ही में गोलीबारी की एक वारदात को सुलझा लिया गया है।
दिल्ली पुलिस दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों दीपक उर्फ बॉक्सर उर्फ अंकेश लाकड़ा उर्फ गोगी गैंग से जुड़े हुए हैं pic.twitter.com/TZDP7AIbCz
---विज्ञापन---— Amit Kasana (@amitkasana6666) September 29, 2024
ये भी पढ़ें: कौन है धोनी का 800 करोड़ रुपये का बिजनेस संभालने वाली महिला? साक्षी से है खास कनेक्शन
मिठाई कारोबारी को डराने के लिए छोड़ गए थे फोटो?
पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान हरिओम उर्फ लाला और जतिन के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों हाल ही में नांगलोई में मिठाई की दुकान पर फायरिंग की वारदात में लिप्त हैं। घटना के दिन 28 सितंबर को दोनों यहां रोशन स्वीट्स पर दनादन फायरिंग की थी। इतना ही नहीं बदमाशों ने दुकान मालिक से फिरौती की मांग की और उसे ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाश घटनास्थल पर गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी और कुलदीप फज्जा की फोटो और फिरौती की स्लिप छोड़ गए थे।
तिहाड़ जेल से मिया कॉन्ट्रैक्ट
पुलिस के अनुसार बदमाशों के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और पांच गोलियां बरामद हुई हैं। इसके अलावा एक देशी कट्टा और उसकी 4 गोली मिली है। पुलिस ने बदमाशों के पास से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी अपने कब्जे में ली है। दोनों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका गोगी गैंग के अंकेश लाकड़ा से संपर्क है। लाकड़ा फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है, उसने ही उन्हें रोशन स्वीट्स पर फायरिंग का कॉन्ट्रैक्ट दिया था।
ये भी पढ़ें: 4 बेटियों को मौत देने और खुद की जान लेने को क्यों मजबूर हुआ बाप? सामने आए 5 सच