राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में प्रदूषण की वजह से हाल बेहाल है. यहां लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है. ऐसे में प्रदूषण के विरोध में इंडिया गेट पर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने हाल ही मारे गए माओवादी हिडमा के समर्थन में नारेबाजी भी की.
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने गई पुलिस पर उन्होंने पेपर स्प्रे से हमला भी किया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और उनका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
15 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने पुलिसवालों पर मिर्च स्प्रे इस्तेमाल करने, सरकारी काम में रुकावट डालने और सड़क जाम करने के आरोप में FIR दर्ज की और 15 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. FIR में संबंधित धाराएं लगाई गईं हैं. इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस द्वारा सामने आई है. यह कल इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ.
यह भी पढ़ें- Delhi AQI: दिल्ली वासियों को ‘जहरीली हवा’ से नहीं राहत, एक्यूआई पहुंचा 396; नोएडा-गाजियाबाद का भी बुरा हाल










