---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली-नोएडा से हरियाणा जाने वालों के बचेंगे 2 घंटे, कल से चालू होगा ये 6 लेन का नया हाईवे

Delhi Mumbai Six Lane Highway: इस नए हाईवे का यूज करने के लिए वाहन चालकों को मीठापुर से जाना होगा। इससे रोजाना एनसीआर में आवाजाही करने वाले बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Nov 11, 2024 20:39
expressway
expressway

Delhi Mumbai Six Lane Highway: दिल्ली-नोएडा से वाया फरीदाबाद हरियाणा में एंट्री करने वाले वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। कालिंदी कुंज से आगे आगरा नहर पर पुल और छह लेन का नया हाईवे बनकर तैयार है। बीते शुक्रवार को इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। 12 नवंबर से इसे आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। केंद्र सरकार के अनुसार इससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलेगा।

बता दें ये दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस का हिस्सा है। जानकारी के अनुसार इस छह लेन के हाईवे से दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद, पलवल और सोहना जाने वाले करीब एक लाख वाहन चालकों को रोजाना आवाजाही में आसानी होगी। अभी तक लोग मथुरा रोड से होते हुए बदरपुर बॉर्डर का यूज करते हैं। अब इस नए छह लेन के हाईवे से लोगों के करीब 2 घंटे तक बचेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Manipur: कुकी उग्रवादियों ने किया सीआरपीएफ कैंप पर हमला, मुठभेड़ में 11 उग्रवादी मार गिराए गए

मथुरा रोड पर जाम होगा कम 

जानकारी के अनुसार इससे चालकों का पेट्रोल का खर्च कुछ कम होगा, इसके अलावा पॉल्यूशन कम करने में भी मदद मिलेगी। बता दें मथुरा रोड पर अक्सर पीक आवर्स में जाम रहता है। यहां वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। अब इस रोड पर वाहनों की संख्य कुछ कम होगी। वाहन नए हाईवे पर डायवर्ट होंगे, जिससे जाम कम करने में मदद मिलेगी। इमरजेंसी के समय घटनास्थल पर मदद पहुंचाने में मदद मिलेगी।

अपोलो अस्पताल से होकर मीठापुर जाना होगा

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार नए छह लेन हाईवे पर जाने के लिए वाहन चालकों को मथुरा रोड से उतरकर अपोलो अस्‍पताल फिर जसौला होकर मीठापुर जाना होगा। फिर यहां से हाईवे पर चढ़कर लोग सोहना तक जा सकते हैं। हाईवे डीएनडी से शुरू होकर दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे सोहना तक बनाया जा रहा है, फिलहाल इसका मीठापुर से आगे का हिस्सा ही खोल जा रहा है।

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल उपचुनाव से पहले ECI का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस, CAPF का हिस्सा रहेगी पुलिस

First published on: Nov 11, 2024 08:39 PM

संबंधित खबरें