---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिलेगी फ्री पार्किंग की सुविधा, जानें कब से होगी शुरू

Delhi News: रेलवे की ओर से दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा शुरू होने जा रही है। बताया गया है कि 25 जून से 8 मिनट तक के लिए यह सुविधा फ्रि में दी जाएगी। इस सुविधा के मिलने से यात्रियों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 19, 2025 11:19
Delhi News
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन फोटो सोर्स News24

Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 25 जून से 8 मिनट तक के लिए पार्किंग की फ्री सुविधा दी जाएगी। बताया गया है कि ये सुविधा अजमेरी गेट की तरफ मिलेगी। दिल्ली डिवीजन के अधिकारियों के अनुसार14.5 करोड़ रुपये सालाना की लाइसेंस फीस के साथ टेंडर जारी किया गया है। ये भी कहा गया है कि नई कंपनी 25 जून से एक्सेस कंट्रोल लेगी।

लोगों को होती है परेशानी

इस समय ड्रॉप करने वाली लेन में यात्रियों को रिसीव करने वाले और ड्रॉप करने वाले दोनों स्टेशन पर पहुंच जाते हैं। इसके कारण स्टेशन के पास लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है, क्योंकि गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती है। नए नियम के अनुसार, रिसीव करने वालों को VIP पार्किंग में इंतजार करना होगा और जाते समय पार्किंग फीस देनी होगी। अभी कमर्शल वाहनों को स्टेशन के अंदर मुख्य बिल्डिंग तक यात्रियों को छोड़ने के लिए 30 रुपये की पार्किंग फीस देनी होती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IRCTC की आईडी से नहीं लिंक है आधार, जानें क्या है टिकट बुक करने के नियम?

क्यों लागू हुए ये नियम?

वहीं, रुपये को बचाने के लिए कैब ड्राइवर यात्रियों को स्टेशन के बाहर रोड पर ही उतार देते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है। इस असुविधा को देखते हुए रेलवे पार्किंग का टेंडर लेने वाले को एक्स्ट्रा मार्शल की सुविधा देने जा रही है। कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने परिजनों को छोड़ने के लिए ही स्टेशन जाते हैं। अगर ऐसे में ये नियम लागू होता है तो आम लोगों को काफी फायदा होगा।

---विज्ञापन---

क्या है पर्किग के नियम?

1. इस नियम के अनुसार, 8 मिनट से ज्यादा पर्किग करने पर 50 रुपये देने होंगे, वहीं 15 मिनट बाद पर्किग फीस 200 रुपये देनी होगी।

2. साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा कि ड्रॉप करने वाली लेन में यात्रियों को रिसीव करने वाले नहीं जा सकेंगे।

3. ऐसे में वह VIP पार्किंग में रुक सकते हैं, जिसके लिए उन्हें पार्किंग फीस देनी होगी।

ये भी पढ़ें- IRCTC Update: रक्षाबंधन पर घर जाकर भाई-बहन के साथ मनाना चाहते हैं त्योहार? आज ही बुक करें ट्रेन में टिकट

First published on: Jun 19, 2025 11:19 AM

संबंधित खबरें