---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली-NCR में फॉग-स्मॉग का डबल अटैक, 437 AQI और लो विजिबिलिटी, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट

दिल्ली-NCR में फॉग-स्मॉग का डबल अटैक, 437 AQI और 20 मीटर से कम विजिबिलिटी, पढ़ें IMD का मौसम अपडेट

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 18, 2025 09:39
Delhi Weather, NCR Weather, Delhi Air Quality, NCR Air Quality, Wind Speed, Temperature Forecast, Pollution Level, दिल्ली मौसम, प्रदूषण स्तर, हवा की रफ्तार, तापमान पूर्वानुमान, कोहरा
Delhi AQI

Delhi NCR AQI And Weather: दिल्ली-NCR में आज फिर कोहरा और धुंध का डबल अटैक पड़ा है. दिल्ली और नोएडा दोनों शहरों ने फॉग-स्मॉग की मोटी चादर ओढ़ी हुई है. दोनों शहरों में घनी धुंध छाने से ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं विजिबिलिटी 20 मीटर से भी नीचे है. दूसरी ओर, आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 437 रिकॉर्ड हुआ है, जो बेहद गंभीर श्रेणी वाले प्रदूषण का सूचक है. दिल्ली का औसत AQI 347, नोएडा का 482 और ग्रेटर नोएडा का 217 है.

दिल्ली में आज कहां कितना है AQI?

राजधानी दिल्ली में आज भी कई इलाके 300 से 450 के बीच AQI के साथ रेड जोन में हैं. दिल्ली के ओखला में AQI 241, IGI एयरपोर्ट पर 382, ITO चौक पर 398, चांदनी चौक पर 443, पटेल नगर में 228, हिंडन एयरपोर्ट पर 384, लाजपत नगर में 337, करोलबाग में 275, अशोक नगर में 349, मुखर्जी नगर में 216, राजौरी गार्डन में 421 और पहाड़गंज में 384 है. हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने जहां नो PUC नो फ्यूल का नियम लागू किया है, वहीं ग्रैप-4 भी लागू है.

---विज्ञापन---

एअर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

मौसम को देखते हुए एअर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि अगले कुछ दिन दिल्ली और उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन प्रभावित हो सकता है, इसलिए यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि हवाई अड्डे पर जाने से पहले वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट का स्टेट्स जरूर चेक कर लें. घने कोहरे के कारण अचानक उड़ानें रद्द होती हैं या लंबी देरी होती है तो हमारे ग्राउंड स्टाफ के सदस्य आपकी सहायता और वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.

---विज्ञापन---

इसके अलावा, हमारी ‘फॉगकेयर’ पहल के तहत कोहरे से प्रभावित होने वाली उड़ानों के बारे में यात्रियों को उनके फोन नंबरों पर अग्रिम सूचना भेजी जाएगी. बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के लोग अपनी फ्लाइट बदल सकेंगे या बिना किसी जुर्माने के रिफंड ले सकेंगे. एयरलाइन का यात्रियों से विनम्र निवेदन है कि धैर्य बनाए रखें और कंपनी को सहयोग करें, ताकि यात्रा के अनुभव को और बेहतर बना सकें. यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ-साथ भलाई कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

दिल्ली में आगे कैसा रहेगा मौसम?

19 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने वाला पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. दिल्ली में आज भी घना कोहरा छाया और आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रह सकता है. IMD ने 23 दिसंबर तक दिल्ली में धुंध छाने से ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया है. बारिश होने के आसार नहीं हैं, इसलिए मौसम साफ रहेगा. वहीं कोहरा छाने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. बीते दिन अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. आने वाले दिनों में धुंध बढ़ने से ठंड बढ़ेगी और तापमान में गिरावट आएगी.

First published on: Dec 18, 2025 07:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.