Delhi NCR Weather Change : दिल्ली-एनसीआर में एकबार फिर आज अचनाक मौसम का मिजाज बदल गया है। दोपहर बाद दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाके में अचानक तेज हवा के शुरू हो गई। इसके दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में सुहावना हो गया है।
फिलहाल कई इलाकों में बारिश हो रही है और काले बादल छाए हुए हैं। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी और चिपचिपी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में मौसम का ऐसा ही मिजाज बना रहेगा। इस दौरान तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश की संभावना है।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में इस समय एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है।
वहीं मॉनसून ट्रफ भी दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी देखी जा रहा है। आने वाले दो से तीन दिनों तक दिल्ली में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा और ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश होगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें