Delhi NCR Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों के मुताबिक, प्रदूषण से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आंखों में जलन भी होती है। लोगों ने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली सरकार इसका निदान करे।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 339 (बहुत खराब) श्रेणी में है, गुरुग्राम में AQI 304 (बहुत खराब) श्रेणी में और नोएडा में AQI 349 (बहुत खराब) श्रेणी में है।
#WATCH | A layer of haze lingers over Delhi as air quality in the national capital continues to be in the 'Very Poor' category with the AQI at 339 this morning.
Visuals from Akshardham and Mayur Vihar. pic.twitter.com/KESdZ1deGv
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 6, 2022
सफर के आंकड़ों के मुताबिक, धीरपुर (381) और दिल्ली विश्वविद्यालय (351) में एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है। 400 से ऊपर का एक्यूआई गंभीर माना जाता है और यह स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है और मौजूदा बीमारियों वाले लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया है, जबकि निजी कार्यालयों को आदेशों का पालन करने की सलाह दी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल पहले से ही कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 8 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर रहे हैं।
Air quality continues to dip in Delhi-NCR.
Air Quality Index (AQI) presently at 349 in Noida (UP) in 'Very Poor' category, 304 in Gurugram (Haryana) in 'Very Poor' category.
Delhi's overall AQI currently in 'Very Poor' category at 339 pic.twitter.com/M2fKfjLuiC
— ANI (@ANI) November 6, 2022
पराली जलाने की घटना और गाड़ियों के धुएं बढ़ा रहे टेंशन
पड़ोसी राज्यों में खेत में पराली जलाने की घटना और वाहनों से होने वाला उत्सर्जन राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के दो प्रमुख कारण हैं। खेत की आग से निकलने वाला धुआं छोटे पीएम 2.5 फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषकों में वृद्धि में योगदान देता है। पीएम 2.5 महीन कण होते हैं जो 2.5 माइक्रोन या उससे कम व्यास के होते हैं और श्वसन पथ में गहराई तक जा सकते हैं, फेफड़ों तक पहुंच सकते हैं और रक्तप्रवाह में प्रवेश कर सकते हैं।
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 को ‘मध्यम’, 201 और 300 को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।