Delhi Minister Atishi Ghar Ghar Ration Scheme: कुछ ही महीने में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर पूरे देश में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने पंजाब की तरह दिल्ली में भी घर-घर राशन योजना शुरू करने के लिए दिल्ली लोगों से लोकसभा चुनाव उनका प्यार और साथ मांगा है। पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘आप’ पंजाब की तरह दिल्ली में घर-घर राशन योजना लागू करना चाहती है, लेकिन इसके लिए उन्हें दिल्ली की जनता का लोकसभा चुनाव में प्यार और वोट चाहिए। क्योंकि उसी की मदद से संसद में दिल्ली के लोगों की आवाज पहुंचेगी।
दिल्ली के लोग Ghar Ghar Ration Scheme चाहते हैं
---विज्ञापन---वो राशन की lines और राशन दुकानदारों की बदतमीज़ी नहीं सहना चाहते हैं
तो दिल्लीवासियों से अपील है कि वो लोकसभा चुनाव में AAP को वोट देकर दिल्ली की आवाज़ को संसद में पहुँचायें
---विज्ञापन---– @AtishiAAP pic.twitter.com/0s0DNxVEgm
— AAP (@AamAadmiParty) February 11, 2024
पंजाब में लागू हुई योजना
आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पहले ही यह योजना राजधानी में लाना चाहती थी, लेकिन केंद्र सरकार ने एलजी के माध्यम से इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं करने दिया। अब यही योजना शनिवार को अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने पंजाब के में शुरू कर दिया है। अब पंजाब में 17 लाख राशन कार्ड धारकों को उनके घर पर ही राशन पहुंचाया जाएगा। अब उन्हे राशन की दुकानों के चक्कर नहीं लगाने होंगे और न ही दुकानदारों की बदतमीजी सहनी होंगी। पहले लोगों को राशन लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था? हर महीने राशन की दुकान पर जाना पड़ता था और घंटों लाइन लगनी पड़ती थी। लेकिन अब पंजाब के लोगों को यह सब नहीं सहना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद ईडी ने गवाह के बयान की ऑडियो रिकॉर्डिंग क्यों नहीं है ?: सौरभ भारद्वाज
दिल्ली में 2018 से अटकी है योजना
आतिशी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को दिल्ली की ‘आप’ की सरकार की कोई भी ऐसी योजना पसंद नहीं आती है। उन्होंने बताया कि साल 2018 में दिल्ली कैबिनेट ने घर-घर राशन योजना पास की थी और 2021 में स्कीम को नोटिफाई किया गया। तभी केंद्र सरकार ने दिल्ली में इस योजना को लागू नहीं होने दिया। ‘आप’ सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन अभी तक यह योजना लागू नहीं हो पाई है। आज भी दिल्ली के लोगों को राशन की दुकानों पर लाइनों में लगना पड़ता है दुकानदारों की बदतमीजी सहनी पड़ती है।