Delhi MCD Elections 2022: दिल्ली MCD चुनाव के लिए नामांकन सोमवार शाम खत्म हो गया। राजधानी में अलग-अलग जिला अधिकारी कार्यालय में कुल करीब 68 जगहों पर नामांकन के लिए बूथ बनाए गए थे। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रयाशियों ने 250 वार्डों के लिए नामांकन किया है।
MCD में अबकी बार 'बागी' करेंगे 'खेल' ?@SheetalRajputN के साथ, #RashtraKiBaat, Live@HarishKhuranna @Radhika_Khera @AtishiAAP @sharadgupta1
#MCDElection #MCDElections2022 https://t.co/dAPsociRHN— News24 (@news24tvchannel) November 14, 2022
19 नवंबर तक नामांकन वापसी
250 सीटों पर कुल कितने लोगों ने नामांकन किया है। इसकी गणना की जा रही है। इन सभी सीटों पर 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और इसका रिजल्ट 7 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच और छंटनी 16 नवम्बर तक होगी। इसके बाद नामांकन वापस लेने की तारीख 19 नवम्बर है।
ऐसे होता है नामांकन
4 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे शाम तक मतदान किया जाएगा। नामांकन के दौरान सभी उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करते हुए रिटर्निंग अधिकारी के सामने दो शपथ पत्र फार्म नंबर 21 और फार्म 22 में आपराधिक मामलों की जानकारी सहित जमा करवाना होता है। इसके अलावा राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तरीय राजनीतिक दल के उम्मीदवारों के साथ एक प्रस्तावक वार्ड का निवासी को साथ रखना होता है। अगर राजनीतिक दल पंजीकृत नहीं है तो 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता पड़ती है। नामांकन के समय पांच हजार रुपए की जमानत राशि जमा करवानी होती है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को 2500 रुपये जमा करने होते हैं।