दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार मेयर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच मुकाबला माना जा रहा है। मेयर पद के इच्छुक उम्मीदवारों के बीच दोनों पार्टियों में दौड़-धूप शुरू हो चुकी है। भाजपा के पास बहुमत है, ऐसे में माना जा रहा है कि मेयर बीजेपी का बनेगा। वहीं, आम आदमी पार्टी भी चुनाव में जीत के लिए कोशिश कर रही है। हालांकि नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि किस पार्टी का प्रत्याशी जीत दर्ज करेगा?
यह भी पढ़ें:बिहार के 16 जिलों में होगी बारिश, आंधी-तूफान की आशंका; मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
मेयर चुनाव के लिए नामांकन 21 अप्रैल को होंगे। वहीं, चुनाव के लिए 25 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की गई है। दोनों पार्टियों में कई दावेदारों के नाम की चर्चा है। हालांकि किसी भी पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। दिल्ली में बीजेपी के पास ऐसे कई पार्षद हैं, जो 3-4 चुनाव जीत चुके हैं। माना जा रहा है कि पार्टी किसी वरिष्ठ पार्षद को मौका दे सकती है। बीजेपी में गौतमपुरी वार्ड से पार्षद व पूर्व मेयर सत्या शर्मा, नीमा भगत का नाम सबसे आगे चल रहा है।
दौड़ में ये चेहरे शामिल
रोहिणी-E वार्ड से पार्षद प्रवेश वाही और गुलाब सिंह राठौर भी दौड़ में हैं। वाही और निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह, संदीप कपूर, उप नेता प्रतिपक्ष जय भगवान यादव, पूर्व डिप्टी मेयर योगेश वर्मा भी दौड़ में शामिल हैं। भाजपा इस बार मेयर इलेक्शन पर पहली बार पार्षद बने किसी नेता को भी मौका दे सकती है।
Municipal Corporation of Delhi has called House Meeting on Friday, 25th April 2025 at 2.00 P.M, in which election of Mayor & Deputy Mayor will be held. Last day for nomination is 21st April pic.twitter.com/snvF0SVSNK
— Lok Poll (@LokPoll) April 11, 2025
आप में कौन-कौन दावेदार?
माना जा रहा है कि मेयर चुनाव में जातिगत समीकरणों का ध्यान भी रखा जा सकता है। उसके हिसाब से ही बीजेपी मेयर और डिप्टी मेयर कैंडिडेट का ऐलान करेगी। वहीं, आम आदमी पार्टी में मुकेश गोयल का नाम सबसे आगे है। वे 5वीं बार पार्षद बने हैं। सारिका चौधरी को भी मौका दिया जा सकता है, वे दरियागंज वार्ड से पार्षद हैं। पिछले साल आरक्षित श्रेणी का मेयर चुना गया था, तब भी उनके नाम की चर्चा चली थी।
यह भी पढ़ें:रंजिश के चलते की गई दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, लंदन में बैठे इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी