---विज्ञापन---

Delhi Liquor Scam: भाजपा का AAP पर निशाना, गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल को बताया शराब घोटाले का किंगपिन

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के चीफ पर निशाना साधा। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप (केजरीवाल) पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट क्यों नहीं कराते? गौरव भाटिया ने सीधे तौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल ‘शराब घोटाले […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 15, 2023 12:14
Share :
Delhi Excise Policy, Liquor Scam, BJP, Aam Aadmi Party, AAP, Gaurav Bhatia

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के चीफ पर निशाना साधा। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप (केजरीवाल) पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट क्यों नहीं कराते?

गौरव भाटिया ने सीधे तौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल ‘शराब घोटाले के किंगपिन’ हैं। जैसे ही अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया, जाहिर तौर पर वे डर से कांपने लगे। गौरव भाटिया ने कहा कि हमने पांच प्रश्न पूछे हैं। आप (अरविंद केजरीवाल) इन सवालों का जवाब क्यों नहीं देते?

---विज्ञापन---

अरविंद केजरीवाल जी, अगर आपको किसी बात का डर नहीं है तो दूध का दूध और शराब की शराब होने दीजिए। जो सवाल पूछे जाएं उनका उत्तर दे दीजिए… अगर आपके ही मापदंड आपके ऊपर लगाएं तो एक पॉलीग्राफ टेस्ट ले लीजिए… लाई डिटेक्टर टेस्ट ले लीजिए… सब स्पष्ट हो जाएगा, लेकिन ऐसा आप करेंगे नहीं क्योंकि अंदर से आप डरे हुए हैं, घबराएं हुए हैं।

गौरव भाटिया ने पूछे ये सवाल

  • अरविंद केजरीवाल जी, जिस मीटिंग में ये शराब घोटाला रचित किया जाता है उसकी अध्यक्षता आप कर रहे थे… तो आप पर गाज क्यों नहीं गिरनी चाहिए?
  • अरविंद केजरीवाल जी जनता को बताएं कि उनकी समीर महेन्द्रू से facetime पर बात हुई या नहीं?
  • आप जनता को यह भी बताइए कि शराब कारोबारियों से आपका क्या रिश्ता है?
  • आपकी शराब नीति इतनी अच्छी थी तो इसको वापस क्यों लिया गया?

भाटिया बोले- सिसोदिया इतने भोले नहीं, जितना बताया जा रहा है

गौरव भाटिया ने कहा कि मनीष सिसोदिया इतने भोले हैं नहीं जितना बताया जा रहा है। इनके पास चार मोबाईल फोन थे, जब जांच अधिकारियों ने जांच के लिए फोन मांगा तो एक दे दिया बाकी तीन नष्ट कर दिए। क्यों? क्या इनको ये लग रहा था कि अरविंद केजरीवाल की भी गर्दन पकड़ी जाएगी… इसलिए नष्ट कर दिए?

गौरव भाटिया ने कहा कि जनता को इसका जवाब आपको देना ही होगा। इनको गुमान है कि ये कानून से ऊपर हैं लेकिन हमें यकीन है कि कानून का हाथ इनकी गर्दन तक पहुंचेगा।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 15, 2023 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें