---विज्ञापन---

दिल्ली

Instagram पर अश्लील फोटो-वीडियो से महिला को किया ब्लैकमेल, रिश्तेदार निकला आरोपी

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इंस्टाग्राम पर एक महिला को ब्लैकमेल करने के आरोप में उसके रिश्तेदार 28 वर्षीय प्रभात चौधरी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजकर धमका रहा था। शिकायत पीड़िता के भाई प्रियांशु मावाना ने दर्ज कराई थी। पढ़ें राहुल प्रकाश की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 3, 2025 18:39
Instagram blackmail
फोटो सोर्स- सोशल मीडिया
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो एक महिला को ब्लैकमेल कर रहा था। जब महिला उससे परेशान हो गई, तो उसके भाई ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार निकला, जो अपनी बातें मनवाने के लिए उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

इस घटना की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इंस्टाग्राम के जरिए एक महिला को ब्लैकमेल करने के आरोप में 28 वर्षीय प्रभात चौधरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी, पीड़ित महिला का एक करीबी रिश्तेदार निकला है। शख्स पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजकर महिला को ब्लैकमेल करने का आरोप है।

---विज्ञापन---

पुलिस के मुताबिक, प्रियांशु मावाना ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति उनकी बहन की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर भेज रहा है। आरोपी इन तस्वीरों और वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर महिला से अपनी मांगें पूरी कराना चाहता था।

पीड़िता को करता था ब्लैकमेल

साइबर पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने आरोपी के डिजिटल फुटप्रिंट्स को ट्रैक किया और उसकी पहचान प्रभात चौधरी के रूप में की। जांच में पता चला कि आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए कई इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था और ‘View Once’ फीचर के जरिए कंटेंट भेज रहा था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : दिल्ली प्रीमियर लीग मैचों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कई रूट रहेंगे डायवर्ट

पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान प्रभात चौधरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसके साथ कोई और भी शामिल है।

First published on: Aug 03, 2025 01:51 PM

संबंधित खबरें