Delhi News: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मर्सिडीज कार ने फुटपाथ पर सो रहे 3 लोगों को कुचल दिया, जिससे एक शख्स की मौके पर मौत हो गई, वहीं 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा बीती रात करीब 2 बजे एंबियंस माल के सामने हुआ. भागने की कोशिश करते कार ड्राइवर को लोगों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. DCP शहादरा प्रशांत गौतम ने हादसे की पुष्टि की.
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला दिल्ली में गिरफ्तार, गैंगस्टर गोल्डी के करीबी से हथियार बरामद
हिमाचल में रजिस्टर्ड है BMW कार
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार का नंबर हिमाचल प्रदेश में रजिस्टर्ड है. पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. आरोपी से पूछताछ की गई है और उसका मेडिकल भी कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट में पता चलेगा कि ड्राइविंग करते समय आरोपी नशे में था या नहीं? मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.
आरोपी की पहचान नई दिल्ली के करोल बाग निवासी शिवम (29 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसके साथ कार में पत्नी और बड़ा भाई भी था. मृतक की पहचान उत्तराखंड के चमोली निवासी 23 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है, जो एंबियंस मॉल में वेटर का काम करता था. रोज की तरह अपनी ड्यूटी खत्म करके वह रात 2 बजे घर लौट रहा था कि हादसे का शिकार हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आंखों देखी
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं, जिन्होंने बताया कि हर रोज की तरह फुटपाथ पर लोग सो रहे थे कि अचानक एक कार बहुत तेज स्पीड से आई. कार अनियंत्रित थी, इसलिए वह फुटपाथ पर चढ़ गई और लोगों को कुचलते हुए निकल गई. आगे जाकर कार रुक गई और ड्राइवर ने उतरकर भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस से उगाही करने वाला गिरोह बेनकाब, फर्जी विजिलेंस अधिकारी बनकर करते थे ठगी
बुधवार को भी हुआ था एक हादसा
बता दें कि बुधवार को भी दिल्ली के मोती नगर के जखीरा गोल चक्कर पर एक हादसा हुआ था. बेकाबू टाटा टियागो कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद 2 लोगों को टक्कर मारी थी. 74 साल के बुजुर्ग सूरज पाल और 48 साल के मुन्नी राज हादसे में घायल हुए थे, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया था.
पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए 2 की जान लेने का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने हादसे की पुष्टि की और कार को जब्त किया. दोनों घायलों को आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया था.










