---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi Haat में आग से 28 दुकानें जलकर राख, एक रात में करोड़ों का नुकसान

दिल्ली हाट में लगी भीषण आग में करीब 28 दुकानें जलकर राख हो गईं, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: May 1, 2025 05:44
Delhi Haat Fire
Delhi Haat Fire

Delhi Haat Fire: दिल्ली की मशहूर मार्केट दिल्ली हाट में बीती रात भीषण आग लग गई। आग इतनी  भयंकर थी की उस पर काबू पाने के लिए 12 दमकल गाड़ियों की जरूरत पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन इस प्रक्रिया में देरी हो गई और कई दुकानें जलकर खाक हो गई। माल का तो काफी नुकसान हुआ है लेकिन अच्छी बात ये है कि किसी तरह की जनहानि या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एक दुकानदार ने आग लगने का कारण भी बताया है।

कब लगी आग?

बीते दिन यानी 30 अप्रैल को दिल्ली हाट में भयंकर आग लग गई। आग रात को करीब 8.55 बजे लगी और तुरंत पुलिस वो दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेजा, आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने के लिए 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले से 4 दिन पहले के मिले सुराग, बच्ची की रील में दिखे संदिग्ध आतंकी

दुकानदार ने बताई आग लगने की वजह

दिल्ली के दिल्ली हाट में आग लगने की घटना ने सभी को चौंका दिया है। एक ही रात में करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है। यहां के एक दुकान मालिक ने कहा, “यहां आग लगने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मैंने दमकल की गाड़ियां बुलाई हैं। यहां आग में करीब 27 से 28 दुकानें जलकर खाक हो गईं। उन्होंने बताया की आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।

---विज्ञापन---

आग लगने से पहले चली गई थी लाइट

व्यक्ति ने बताया कि आग लगने से पहले लाइट चली गई थी। ऐसे में कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि इसके पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट ही है। उसने बताया कि इस आग में करोड़ों का नुकसान हुआ है, हर दुकान में लाखों का सामान था। दिल्ली हाट में लगने वाले मेले के लिए कई ऐसी चीजें लाई जाती हैं जो महंगी होती हैं। उसकी दुकान में भी 10-12 कश्मीरी पेंटिंग थीं जो बहुत महंगी थी। ऐसा ही हाल अन्य दुकान मालिकों का है।

यह भी पढ़ें: Baba Vanga की पाकिस्तान को लेकर शॉकिंग भविष्यवाणी! होती दिख रही सच, क्या करीब है अंत?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: May 01, 2025 05:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें