Delhi government issued guidelines for Dussehra, Ramlila and Durga Puja: दिल्ली सरकार ने दिल्ली में दशहरा, रामलीला और दुर्गा पूजा में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकर को लेकर गाइडलाइन जारी की है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस दौरान बजने वाले लाउडस्पीकर का समय बढ़ा दिया है। दरअसल, सरकार ने लाउडस्पीकर के समय को रात 10 बजे से बढ़ाकर रात 12 तक कर दिया है। इसके अलावा सरकार कुछ एडवाइजरी जारी की है कि इस दौरान आवासीय क्षेत्रों में साउंड का उल्लंघन ना हो। जिससे लोगों को परेशानी हो।
रामलीला कमेटी के सदस्यों ने सीएम केजरीवाल से की थी मांग
लव कुश रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। रामलीला आयोजनकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल से कहा था कि दशहरा के त्योहार के समय लाउडस्पीकर को बजाने का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 12 बजे तक मंजूर कर दिया जाए। इस पर दिल्ली सरकार ने मंजूरी देते हुए 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रामलीला, दुर्गापूजा और दशहरा के लिए लाउडस्पीकर बजाने का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर रात 12 बजे करने फैसला किया।
दिल्ली पुलिस से अभी मंजूरी लेना बाकी
दशहरा के त्योहार पर रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दिल्ली सरकार ने दे दी है। हालांकि, इस संबंध में दिल्ली पुलिस से भी मंजूरी मिलना बाकी है। मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से यह अधिसूचना भी जारी की गई है रामलीला आयोजकों को पुलिस से भी अनुमित लेनी होगी और गारंटी देनी होगी कि लाउडस्पीकर के उपयोग से आवासीय क्षेत्रों में साउंड नियमों का उल्लंघन नहीं होगा।