दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक आज यानी मंगलवार को होने वाली है। कैबिनेट की यह बैठक आज 12 बजे दिल्ली सचिवालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई अहम फैसले होने की संभावना जताई जा रही है। जिसमें MRI मशीनों की कमी को दूर करने के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर मशीनें लगाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा भी की जा सकती है। इसके अलावा, OPD मैनेजमेंट को लेकर भी कोई बड़ा फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही है। जानिए आज की मीटिंग में और क्या बड़े फैसले हो सकते हैं?
क्या फैसले संभव?
सूत्रों के अनुसार, इस मीटिंग में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा, दिल्ली के सभी बड़े अस्पतालों में PPP मॉडल पर MRI जांच सुविधा शुरू करने को लेकर भी चर्चा संभव है। अभी एलएनजेपी जीबी पंत और जीटीबी अस्पताल में ही MRI जांच की सुविधा दी जा सकती है। इसके साथ ही OPD मैनेजमेंट को लेकर भी अहम फैसला हो सकता है। आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में MRI मशीनों की बहुत कमी है, जिसकी वजह से मरीजों को निजी अस्पतालों में जांच करानी पड़ती है, जो बहुत महंगे होते हैं।
ये भी पढ़ें: DTC बसों में कब बंद होगी पिंक टिकट? जानें सभी अपडेट
OPD मैनेजमेंट पर फैसला
दिल्ली में ओपीडी मैनेजमेंट के लिए प्राइवेट एजेंसियों को हायर किया जाता है, लेकिन पिछली सरकार में इसे लेकर विवाद देखने को मिला। इसके चलते मौजूदा सरकार ने अब OPD मैनेजमेंट में PSU कंपनियों को लाने का प्रस्ताव भी दिया है। सूत्रों के मुताबिक, आज इस प्रस्ताव पर भी कैबिनेट मीटिंग में बात की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार का इसको लेकर कहना है कि इन कंपनियों के आने से OPD मैनेजमेंट में सुधार किया जा सकेगा। साथ ही इससे ओपीडी में लगने वाली लंबी लाइनें भी खत्म होंगी।
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री की दिल्लीवासियों से अपील, कोई पाकिस्तानी दिखे तो तुरंत पुलिस को करें फोन