---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली के 60 अस्पतालों में इलाज फ्री! जानें आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन कब से?

दिल्ली में आज से आयुष्मान योजना की शुरुआत होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना में 10 अप्रैल तक 1 लाख लोगों को शामिल किया जाएगा। आज इसे लेकर समझौते पर साइन क‍िए जाएंगे। जानिए इस योजना में कितने अस्पताल शामिल होंगे।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 5, 2025 10:17
Delhi government Ayushman Bharat

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को दिल्ली में लागू करने को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। आज इस योजना को लेकर आज दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ MoU साइन करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना में 10 अप्रैल तक 1 लाख लोगों को शामिल किया जाएगा। इस योजना में दिल्ली के गरीब परिवारों और खासकर अंत्योदय अन्न योजना (AAY) वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना के तहत 60 अस्पतालों को शामिल किया गया है, जहां पर लोग फ्री में इलाज करा पाएंगे। जानिए इस योजना में रजिस्ट्रेशन कब से शुरू किए जाएंगे?

आज साइन होगा MoU

देशभर में चल रही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अब दिल्ली में भी लागू होगी। इसके लिए 5 अप्रैल को केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर साइन होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 अप्रैल से योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे। इस महीने में 1 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली में 10 लाख तक का इलाज कराया जा सकेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Delhi Metro के नए रूट पर DMRC की गुडन्यूज, जानें किस नए रूट पर मिलेगी सुविधा

कितने अस्पतालों को किया गया शामिल?

इस योजना के तहत 60 अस्पताल जोड़े गए हैं, जिसमें से अधिकतर छोटे अस्पताल हैं। इसके अलावा केंद्र के एम्स, सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग में यह स्कीम लागू है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालांकि, दिल्ली में कई बड़े हॉस्पिटल है, जो वर्तमान में आयुष्मान योजना में फिक्स इलाज के रेट से खुश नहीं हैं। आने वाले समय में इन अस्पतालों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। जैसे ही इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिए जाएंगे, वैसे ही आयुष्मान योजना के पोर्टल पर जाकर अप्लाई किया जा सकेगा।

---विज्ञापन---

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को 23 सितंबर 2018 को लागू किया गया था। इसका उद्देश्य आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों को मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देना है।

ये भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ के बाद दिल्ली में CNG के रेट बढ़े, जानें एनसीआर में नए रेट क्या?

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Apr 05, 2025 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें