---विज्ञापन---

बेवफाई के इंतकाम की दहलाने वाली कहानी! कॉन्ट्रैक्ट किलर संग सोने लगी पत्नी, बर्दाश्त नहीं हुआ तो…

Delhi Gangster Love Story: दिल्ली के एक गैंगस्टर की अजब प्रेम की गजब कहानी चौंकाने वाली है, जो पत्नी से बदला लेने के लिए गैंगस्टर बन गया। उसकी पत्नी ने उसे ऐसा धोखा दिया कि वह बर्दाश्त नहीं कर सका, लेकिन इंतकाम पूरा होने से पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jun 11, 2024 12:02
Share :
Delhi Police Arrested Gangster
पत्नी से बदला लेने के लिए गैंगस्टर बना और अपना गिरोह बना लिया।

Delhi Husband Turns Gangster to Take Revenge: अजब प्रेम की गजब कहानी सुनी होगी, लेकिन पत्नी से बेपनाह प्यार करने वाले पति के इंतकाम की कहानी आपको चौंका देगी। क्योंकि पति मर्डर केस में जेल चला गया, पीछे से पत्नी एक कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ रहने लगी।

पति को पता चला तो वह बदले की आग में जलने लगा। जेल से बाहर आते ही उसने बदला लेने की ठान ली और गैंगस्टर बन गया। उसने अपना गिरोह बनाया और पत्नी के आशिक को ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन इंतकाम पूरा होने से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।

दिल्ली का मामला है। आरोपी काना गिरोह का सरगना आकाश है। जिसे उसने मारने का प्रयास किया, वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शाहरुख गिरोह का शूटर रंजन है, जिसके साथ आकाश की पत्नी रहने लगी थी। आकाश को सोमवार को दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राकेश पावरिया ने मामले की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें:लड़की के अंडरगारमेंट उतारना या निर्वस्त्र होना, दुष्कर्म का प्रयास है या नहीं? पढ़ें हाईकोर्ट का अहम फैसला

अगस्त 2023 में पत्नी के आशिक का घर जलाया

पुलिस सूत्रों के अनुसार, साल 2023 में एक मर्डर केस में मदनपुर खादर के रहने वाले आकाश उर्फ काना को सजा हुई। उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया। कोर्ट ने उसे पत्नी को फोन करने और हफ्ते में 2 दिन उससे मुलाकात करने परमिशन मिली। उसने वादा किया कि जेल से बाहर आते ही वह उसे घुमाने ले जाएगा और खूबसूरत ड्रेस भी दिलाएगा, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ उसके फोन आने कम हो गए। उसने मिलने आना छोड़ दिया।

इस बीच वह जमानत लेकर जेल से बाहर आया और पत्नी के बारे में पता लगाया, लेकिन उसके होश उड़ गए, जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी कॉन्ट्रैक्ट किलर रंजन के साथ रहने लगी है। वह बदले की आग में जलने लगा। उसने पत्नी और उसके आशिक से बदला लेने की ठान ली। उसने 31 अगस्त 2023 की रात को रंजन का घर फूंक दिया। आग में रंजन बुरी तरह झुलस गया। उसने ‘काना गिरोह’ बना लिया। सरिता विहार में डकैती डाली। मर्डर केस में वह नामजद हुआ।

यह भी पढ़ें:पप्पू यादव वसूल रहा रंगदारी! बिजनेसमैन बोला- पूर्णिया में रहने को एक करोड़ मांगे, दी मारने की धमकी

चोरी की बाइक, पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद

पूछताछ में उसने गुनाह कबूल लिया और पत्नी से बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया में आने की कहानी सुनाई। उसने बताया कि वह अपने साथ गोलियों से भरी पिस्तौल रखता है, ताकि रंजन के नजर आते ही उसके सीने में उतार दे। पुलिस ने आकाश को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई। मुखबिर की सूचना पर रेड मारकर उसे दिल्ली की जैतपुर कालिंदी कुंज रोड से पकड़ लिया। उससे चोरी की बाइक, कारतूसों से भरी पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए।

यह भी पढ़ें:उज्जैन से ऋषिकेश पहुंची ट्रेन में हड़कंप; महिला के कटे हाथ-पैर मिले, 3 टुकड़ों में मिली लाश

First published on: Jun 11, 2024 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें