Delhi Firing Once Again Try to Kill Businessman: दिल्ली में ताबड़तोड फायरिंग होने का मामला सामने आया है। इस बार एक कारोबारी को जान से मारने की कोशिश की गई। घटना दिल्ली के फतेहपुर बेरी की है। यह वारदात गुरुग्राम के किंग क्लब (KING CLUB) के मालिक के साथ हुई। हालांकि, इस फायरिंग में क्लब के मालिक की जान बाल-बाल बच गई, लेकिन उसके सिर में गहरी चोट लगी है। पीड़ित के छोटे भाई ने पुलिस को फोन करके इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हमले में घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
An owner of #Gurugram-based King Club was attacked with iron rods and shots were fired at his car by unidentified assailants in South #Delhi’s Dera Mandi Road, an official said.
---विज्ञापन---According to police, at 8:53 a.m. a police control room call was received at Fatehpur Beri police… pic.twitter.com/IaUDbNLecx
— IANS (@ians_india) December 21, 2023
---विज्ञापन---
गाड़ी रोक बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
दिल्ली पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9 बजे फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में एक PCR कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने घबराते हुए कहा कि फतेहपुरी बेरी के डेरा मंडी इलाके के फार्म नंबर 21 के सामने उसके बड़े भाई पर फायरिंग की गई है। उसका भाई सुंदर गुरुग्राम में KING CLUB चलाता है। वह आज क्लब से अपने घर डेरा गांव आ रहा था, तभी बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी को रोक कर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के भाई राहुल ने कहा कि इस हमले में उसके भाई को गोली नहीं लगी, लेकिन उसके सिर में गहरी चोट आई है। उसने मौके पर भागकर जान बचाई।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, वहां पुलिस को घायल सुंदर के साथ हरकेश नाम का एक और व्यक्ति मिला।
यह भी पढ़ें: Digital Fraud: फिरौती के पैसे नहीं मिलने पर वायरल कर दिए युवती के अश्लील वीडियो, चैट और तस्वीरें
हमले से पहले किया फोन
हरकेश ने बताया कि क्लब का मालिक सुंदर उसका दोस्त है। हमले से ठीक पहले सुबह 8 बजे सुदंर ने उसे फोन किया और बताया कि हरियाणा की नंबर प्लेट वाली 2 गाड़ियां उसका पीछा कर रही हैं। जैसे ही सुंदर की कार फतेहपुर बेरी फार्म के सामने पहुंची, उन्होंने उसे रोका और उसकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने कार पर लोहे की रॉड से भी हमला किया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग गए।
पुरानी दुश्मनी पर शक
हरकेश ने शक जाहिर करते हुए कहा कि किंग क्लब से जुड़े कुछ फाइनेंशियल लेन-देन के कारण फरीदाबाद के कुछ लोगों के साथ सुंदर की पुरानी दुश्मनी है। फिलहाल पुलिस ने हमले में क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर FIR दर्ज कर मामले की जांच में शुरू कर दी है।