---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में वोटिंग के बीच BJP बोली- ‘बुर्के में फर्जी मतदान’, आप का आरोप- ‘भाजपा के गुंडे पैसे बांट रहे’

BJP Claims Fake Voting in Burqas: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच आप और बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर है। कहीं पर आप नेता मतदाताओं को वोटिंग करने से रोकने के आरोप लगा रहे हैं। तो वहीं बीजेपी बुर्के में फर्जी मतदान का आरोप लगा रही है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 5, 2025 14:52
BJP Claims Fake Voting in Burqas
BJP Claims Fake Voting in Burqas

BJP & AAP Trade Allegations: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। दोपहर 1 बजे तक 33.31 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा मतदान 39.51 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बीच आज वोटिंग पर बीजेपी और आप ने एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। कहीं बीजेपी ने पैसे बांटने का आरोप लगाया है तो कहीं आप ने कहा कि मतदाताओं को वोट करने से रोका जा रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं वोटिंग के दौरान किसने-क्या कहा?

भाजपा ने आरोप लगाया कि सीलमपुर में बुर्के में महिलाओं से फर्जी मतदान कराया जा रहा है। इस दौरान आप और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जिससे हंगामा होने लगा। दिल्ली पुलिस ने जांच में कहा कि एक जैसे नाम होने के कारण भ्रम हुआ है।

---विज्ञापन---

आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि नाॅर्थ एवेन्यू ब्लाॅक में दो से तीन हजार रुपये बांटे गए और लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई है।

जंगपुरा से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी खुलेआम पैसे बांट रही है। इस पर पुलिस ने कहा कि पैसे बांटने के आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस दौरान मनीष सिसोदिया के साथ धक्का मुक्की भी हुई।

ग्रेटर कैलाश से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा दिल्ली पुलिस चिराग दिल्ली के एक इलाके में लोगों को मतदान करने से रोक रही है। उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस के जवान सुबह से चुनाव को प्रभावित करने के लिए यहां खड़े हैं। यहा बैरिकेड किसके कहने पर की गई। यह सब मतदाताओं को वोट करने से रोकने के लिए किया जा रहा है।

आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि वाल्मीकि समाज के पूर्व प्रधान उदय गिल को पुलिस ने बिना कारण बताए सुबह 8ः30 बजे से पुलिस स्टेशन में बैठा रखा है। कोई हमें इसका कारण बताने को तैयार नहीं है।

First published on: Feb 05, 2025 02:52 PM

संबंधित खबरें