Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून का सफर करने वाले यात्रियों को इस साल नए एक्सप्रेसवे का तोहफा मिलने वाला है। तेजी के साथ दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन इसी महीने किया जाना था, मगर फिलहाल डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इसका काम दो चरणों किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली-देहरादून के बीच लगने वाला समय आधे से भी कम हो जाएगा। यानी 6 घंटे का सफर 2.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
कब से शुरू होगा एक्सप्रेसवे?
देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई एक्सप्रेसवे के निर्माण किया जा रहा है। इसी में एक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे भी है। जिसके बनने से दिल्ली से देहरादून जाने में केवल ढाई घंटे का समय लगेगा। 13000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एक्सप्रेसवे को अगले दो महीने में पूरी तरह से शुरू करने का प्लान है। इससे दिल्ली-एनसीआर से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें: 2025 में देश को मिलेगा 2 एक्सप्रेसवे का तोहफा; केवल 12 घंटे में तय होगी दिल्ली से मुंबई तक की दूरी
इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई लगभग 210 किलोमीटर होगी। जिसके दो खंड जो 32 किलोमीटर के रहेंगे। पहला हिस्सा 17 किलोमीटर का है जो दिल्ली में है। बाकी का 15 किलोमीटर वाला हिस्सा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और बागपत सीमा तक रहेगा।
210 किलोमीटर का निर्माण
वर्तमान में एक्सप्रेसवे के पहले चरण का काम हो चुका है। पहला चरण जो 32 किलोमीटर लंबा होगा, जो अक्षरधाम से ईपीई तक जाएगा। इसमें लक्ष्मीनगर, गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क, खजूरी खास और बिहारीपुर और अंकुर विहार का ऐरिया कवर होगा, जो लास्ट में गाजियाबाद तक पहुंचेगा।
एक्सप्रेसवे का दूसरा चरण 118 किलोमीटर लंबा रहेगा, जो ईपीई से सहारनपुर बाईपास तक तक पहुंचाएगा। वहीं, 40 किलोमीटर का तीसरा चरण होगा, जो गणेशपुर को सहारनपुर बाईपास से जोड़ेगा। इसके अलावा आखिरी चरण 20 किलोमीटर का होगा, जिससे देहरादून तक पहुंचा जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू करने को लेकर जल्द ही कोई ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Agra-Lucknow Expressway: आगरा से लखनऊ तक इन 8 जिलों का सफर होगा आसान, 8 लेन का होगा एक्सप्रेस वे