Vimal kaushik
Delhi Crime: दिल्ली वालों की नजर में, लगता है खाकी का खौफ खत्म हो चला है। तभी तो बिना हेलमेट बुलेट चलाने से रोका तो बुलेट चालक के भाई और पिता ने एक हेड कांस्टेबल की इस कदर पिटाई कि की पुलिस कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। ये घटना दक्षिण दिली के साउथ एक्स की है। जहां बीती रात हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप और मुकेश गश्त कर रहे थे तभी उन्होंने एक बुलेट बाइक सवार को बिना हेलमेट गाड़ी चलाते और शोर मचाते हुए रोका और उससे कागज मांगे। कागज दिखाने के बजाय बाइक सवार ने उनपर हमला कर दिया।
कागज दिखाने पर शुरू हुआ विवाद
गस्त कर रहे हेड कांस्टेबल ने जब बाइक सवार से कागज दिखाने को कहा तो उसने दिखाने से इंकार कर दिया। जिसमें बाद दोनो पुलिसकर्मी उसे लेकर पुलिस बूथ पहुंचे और पूछताछ शुरू की। आरोपी ने अपना नाम छायांक सीलीन बताया और अपने पिता और भाई को बूथ में बुला लिया। जिसके बाद छायांक के पिता अनिल कुमार, भाई तनिष्क कुमार और चचेरा भाई बादल मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनो पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहने शुरू कर दिए।
यह भी पढ़े: अच्छे खाने के लिए पाकिस्तान जाने की सलाह देने पर ट्रोल हुए MS धोनी, यूजर्स बोले- बेहद दुखद
हेड कांस्टेबल पर किया हमला
आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर छायांक को छोड़ने की बात कही। जब कुलदीप ने उनकी नहीं सुनी तो उन्होंने मिलकर कुलदीप की लात घूंसों से बुरी तरह पिटाई कर दी। कुलदीप लहूलुहान होकर किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटा। शोर सुनकर जब बूथ पर लोगों की भीड़ पहुच गयी तो छायांक को छोड़कर बाकी आरोपी फरार हो गए। छायांक को हेड कॉन्स्टेबल मुकेश ने लूगन की मदद से पकड़ कर रखा। पुलिस ने छायांक को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या खाकी का खौफ खत्म हो चला है।