---विज्ञापन---

एक और प्रेम कहानी का दुखद अंत! दिल्ली में प्रेमी ने लिव-इन पार्टनर को मौत के घाट उतारा, कुछ घंटे बाद ही की दूसरी शादी

Delhi Crime: श्रद्धा मर्डर केस के बाद प्रेम कहानी में एक और लड़की की जिंदगी का दुखद अंत हो गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मित्रांव गांव में अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या के मामले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि युवक ने गला दबाकर अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या की और […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 15, 2023 12:33
Share :
delhi crime, delhi police, man kills girlfriend in delhi, man kills girlfriend
delhi crime

Delhi Crime: श्रद्धा मर्डर केस के बाद प्रेम कहानी में एक और लड़की की जिंदगी का दुखद अंत हो गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मित्रांव गांव में अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या के मामले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि युवक ने गला दबाकर अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के लिए फ्रिज में रख दिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उसने उसी दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली।

दिल्ली क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी की पहचान 24 साल के साहिल गहलोत के रूप में, जबकि मृतका की पहचान निक्की यादव के रूप में हुई। दोनों पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे। पुलिस ने कहा कि साहिल ने निक्की यादव की हत्या कर दी और उसी दिन दूस री लड़की से शादी कर ली। घटना 9 व 10 फरवरी की दरमियानी रात की है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएवैलेंटाइन डे पर हार्दिक-नताशा ने की शादी, सामने आई पहली फोटो

डेटा केबल से गला  घोंटकर की हत्या

विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी ने 9/10 फरवरी 2023 की दरम्यानी रात अपनी कार में डेटा केबल की मदद से निक्की की गला घोंटकर उसे मार डाला। हत्या के बाद आरोपी निक्की के शव को लेकर मित्रांव गांव पहुंचा और यहां अपने ढाबे में रखे रेफ्रिजरेटर में उसकी लाश को रख दिया।

---विज्ञापन---

पुलिस ने कहा कि उन्हें 10 फरवरी को घटना के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद टीम फरार आरोपी की तलाश में मित्रांव गांव पहुंची। साहिल को पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजधानी के कैर गांव चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में उसने टीम को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन सख्ती से पूछताछ पर उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया।

कोचिंग सेंटर जाने के दौरान बने थे दोस्त, बाद में हुआ प्यार

पुलिस ने पूछताछ के बारे में बताया कि साहिल और निक्की उत्तम नगर में अपने-अपने कोचिंग सेंटर में जाते समय मिलते थे। कुछ दिनों की मुलाकात के बाद पहले दोनों दोस्त बने फिर दोनों के बीच प्यार हो गया। आरोपी साहिल ने फरवरी 2018 में ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में डी फार्मा में, जबकि निक्की ने भी उसी कॉलेज में बीए (इंग्लिश ऑनर्स) में एडमिशन लिया।

इसके बाद दोनों ग्रेटर नोएडा में एक साथ किराए के मकान में रहने लगे। वे एक-दूसरे के बहुत करीब हो गए और मनाली, ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून घूमने भी गए। पुलिस ने कहा, “कोरोना लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने घर लौट आए और लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे फिर से द्वारका इलाके में किराए के मकान में एक साथ रहने लगे।” आरोपी ने इस रिश्ते की जानकारी अपने घर वालों को नहीं दी थी।

और पढ़िएRajasthan में चुनाव से पहले OBC आरक्षण का मुद्दा गरमाया, कांग्रेस विधायक ने CM गहलोत को लिखी चिट्ठी, कहा- अब 27% मिले रिजर्वेशन

साहिल के घरवाले शादी के लिए बना रहे थे दबाव

पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल के घरवाले उस पर किसी और लड़की से शादी का दबाव बना रहे थे। आखिरकार दिसंबर 2022 में आरोपी की सगाई और दूसरी लड़की के साथ शादी की तारीख 09 और 10 फरवरी की रात को तय की गई। इस संबंध में आरोपी ने निक्की यादव को कोई जानकारी नहीं दी।

पुलिस के मुताबिक, निक्की को शादी के बारे में पता चला तो उसने इस बारे में साहिल से बात की। बातचीत के दौरान दोनों के बीच बहस हो गई। इसी दौरान आरोपी ने अपनी कार में रखे अपने मोबाइल फोन के डेटा केबल की मदद से निक्की का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 15, 2023 09:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें