नई दिल्ली: द्वारका साउथ में शनिवार शाम कार सवार एडवोकेट की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे बाइक पर आए थे और वारदात को अंजाम देकर खुलेआम फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस इलाके की घेराबंदी कर मामले की जांच कर रही है।
हत्यारों की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
मकसद केवल हत्या करना था
पुलिस परिजनों बयान लेकर मामले में आगे की जांच कर रही है। मरने वाले एडवोकेट की पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई है। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों में वारदात से काफी रोष है। जिस तरह बदमाश खुलेआम घटना को अंजाम देकर निकले हैं उनका मकसद केवल हत्या करना ही था।