Delhi new government oath ceremony date: दिल्ली में नई सरकार के शपथ का सभी को इंतजार है। दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के 6 दिन बाद भी बीजेपी सीएम पद का उम्मीदवार तय नहीं कर पाई। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि 17 और 18 फरवरी को दिल्ली में विधायक दल की बैठक हो सकती है। वहीं 19 और 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। इसमें बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।
सूत्रों से सामने आया कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद आलाकमान सीएम उम्मीदवार को लेकर पीएम से चर्चा करेगा। इसके बाद ही नाम फाइनल किया जाएगा। इसके अलावा बीजेपी के 48 विधायकों में से 9 नामों की एक लिस्ट बनाई गई है जो कि दिल्ली सरकार के संभावित मंत्री हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः BJP Delhi CM के ऐलान का PM मोदी से कनेक्शन, चौंकाने वाला नाम आ सकता है सामने
सीएम के दावेदारों में ये नाम
बता दें कि दिल्ली में सीएम पद को लेकर प्रवेश वर्मा का दावा सबसे मजबूत बताया जा रहा है। वर्मा ने चुनाव में आप के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराया था। वर्मा के अलावा पूर्वांचल विधायकों में से शिखा राय, अभय वर्मा और अजय महावर का नाम भी सीएम के दावेदारों में हैं। वहीं मोहन सिंह बिष्ट का नाम स्पीकर के तौर पर चलाया जा रहा है।
27 साल बाद सरकार बनाएगी बीजेपी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं नतीजे 8 फरवरी को जारी हुए थे। जिसमें बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि आप 22 सीटों पर सिमट गई थी। बीजेपी की दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद वापसी हुई है। इससे पहले 1993 में बीजेपी ने पहली बार सरकार बनाई थी। वहीं आप और कांग्रेस अब तक तीन-तीर बार दिल्ली में सरकार बना चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः JP Nadda के बाद BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान कब? दक्षिण के नेता का नाम क्यों