Delhi Minister Atishi Crime Branch Notice: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कुछ दिनों पहले ही भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाया था कि वह आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने और खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना था कि भाजपा उनकी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए देकर खरीदने की कोशिश कर रही है। ऐसे में भाजपा के नेताओं ने सीएम केजरीवाल और आतिशी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया। इसके बाद वह इस मामले लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे, यहां भाजपा नेताओं ने SIT का गठन करने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को इस मामले की जांच सौंप दी।
केजरीवाल के घर नोटिस लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के एसीपी संजय अरोड़ा और उनकी टीम नोटिस लेकर शनिवार को केजरीवाल के सरकारी आवास पर पहुंची। यहां उन्हें 5 घंटे इंतजार करने के बाद भी सीएम केजरीवाल नहीं मिले, जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने स्टाफ को नोटिस दिया और 3 दिनों के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आईपोक का जवाब सबूत के साथ पेश करने के लिए कहा है। इस नोटिस में पूछा गया है कि वह किस आधार पर भाजपा नेताओं पर AAP विधायकों को खरीदने का आरोप लगा रहा हैं।
आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच
सीएम केजरीवाल के बाद रविवार की सुबह दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम मंत्री आतिशी के सरकारी आवास पर पहुंची। हालांकि, आतिशी अपने आवास में मौजूद नहीं थी। यहां क्राइम ब्रांच की टीम ने आधे घंटे तक मंत्री आतिशी का आवास पर इंतजार किया, लेकिन आतिशी वहां नहीं पहुंची। क्राइम ब्रांच का कहना कि आतिशी खुद आकर नोटिस स्वीकार करे या फिर उनके OSD द्वारा नोटिस लिया जाए। बताया जा रहा है कि आतिशी ने कैंप ऑफिस के स्टाफ को नोटिस लेने के लिए कहा थास लेकिन क्राइम ब्रांच चाहती है कि आतिशी या उनके OSD ही नोटिस स्वीकार को करें।
यह भी पढ़ें: CM अरविंद केजरीवाल की फिर बढ़ीं मुश्किलें, ED के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम क्यों पड़ी पीछे
सीएम केजरीवाल और ED
बता दें कि शराब नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ED पूछताछ करना चाहतीं है। इसके लिए ED ने उन्हें अब तक 5 समन भेजे हैं, इसके बावजूद केजरीवाल अब तक ED के सामने पेश नहीं हुए है। यहीं वजह है कि ED ने शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया और सीएम केजरीवाल की शिकायत दर्ज कराई। ED ने शिकायत में कहा कि इस मामले की सुनवाई 7 फरवरी को होनी है, लेकिन सीएम केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
AAP की रणनीति
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस को लेकर आम आदमी पार्टी रणनीति बना रही है, जिसके लिए सांसद राघव चड्ढा, आतिशी और प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर पहुंचे हैं।