---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi Car Blast: सुबह 8:04 बजे एंट्री, शाम 6:52 पर ब्लास्ट… 11 घंटे i20 कार कहां-कहां गई? ये रही डिटेल

Delhi Car Blast: दिल्ली में लाल किला के पास जिस कार में धमाका हुआ था, वह दिल्ली में सुबह आई थी और शाम को उसमें ब्लास्ट हो गया. करीब 11 घंटे तक कार दिल्ली में ही घूमती रही और 3 घंटे तक लाल किले की पार्किंग में पार्क रही. आइए इस कार की 11 घंटे की मिनट टू मिनट डिटेल जानते हैं...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 11, 2025 14:32
Delhi Blast
दिल्ली में ब्लास्ट केस की सबसे मेन कड़ी यही i20 कार है.

Delhi Car Blast Inside Story: दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका हुआ और 10 लोगों की जान चली गई. धमाके के बाद भड़की आग ने आस-पास की 3 कारों को भी चपेट में लिया. जांच में खुलासा हुआ कि धमाका i20 कार में हुआ था. वह कार पहले तो पार्किंग में खड़ी रही और जब बाहर आई तो उसमें धमाका हो गया. पुलिस ने और गहराई से जांच की तो पता चला कि धमाका होने से पहले कार करीब 11 घंटे (10 घंटे 48 मिनट) तक दिल्ली में रही.

कब हुई एंट्री और कहां-कहां गई?

मिली जानकारी के अनुसार, i20 कार 10 नवंबर दिन सोमवार की सुबह करीब 8 बजकर 4 मिटन पर बदरपुर टोल से दिल्ली में एंटर हुई थी. 8 बजकर 20 मिनट पर कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास देखी गई, जहां पेट्रोल पंप से तेल भरवाया गया. पेट्रोल पंप के CCTV में कार ड्राइवर कार की नंबर प्लेट को साफ करता दिखा. वह कुछ देर पेट्रोल पंप पर ही रहा. दरियागंज, कश्मीरी गेट, सुनहरी मस्जिद और सुभाष मार्ग पर भी कार की मूवमेंट मिली. इसके बार कार लाल किले की पार्किंग में पार्क हो गई, जहां से 3 घंटे बाद करीब साढ़े 6 बजे निकली और 30 मिनट बाद 6 बजकर 52 मिनट पर उसमें धमाका हो गया.

पुलिस ने खंगाले 100 CCTV कैमरे

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दिल्ली में लगे करीब 100 CCTV कैमरे खंगाले. जांच में यह भी पता चला कि कार का मालिक देवेंद्र सिंह है, जिसने डेढ़ साल पहले फरीदाबाद के रॉयल कार जोन नामक शोरूम से कार को खरीदा था. वहीं कार का पुराना मालिक सलमान मलिक है. रॉयल कर जोन शोरूम दिल्ली की सीमा से कुछ किलोमीटर दूर फरीदाबाद में सेक्टर-37 में है. पुलिस ने डीलर को फोन किया तो फोन स्विच ऑफ मिला. पुलिस शोरूम के मालिक को तलाश रही है. वहीं ब्लास्ट का मास्टरमाइंड डॉक्टर उमर नबी था, जो धमाके में मारा गया, वहीं कार को ड्राइव कर रहा था.

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका

बता दें कि 10 नवंबर की शाम को दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती कार में धमाका हुआ, जो इतना जोरदार था कि आस-पास की दुकानों और शोरूम के शीशे टूट गए. धमाके के बाद भड़की आग की चपेट में आने से कई गाड़ियां डैमेज हुईं. दिल्ली पुलिस, NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी), NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) मामले की जांच कर रही हैं. वहीं फॉरेंसिक टीम (FSL) घटनास्थल से सबूत जुटा चुकी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा के नेतृत्व में जाचं जांच जारी है.

First published on: Nov 11, 2025 02:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.