Delhi New CM: राजधानी दिल्ली में सरकार गठन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को शपथ ग्रहण कार्यक्रम होना है। शपथ ग्रहण शाम को 4 बजकर 30 मिनट पर होगा। शपथ ग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह के लिए 3 मंच बनाए जाएंगे। एक मंच पर पीएम मोदी और सीएम शपथ लेने वाले नेता होंगे। तो वहीं दूसरा मंच बीजेपी और एनडीए के सीएम और केंद्रीय मंत्रियों के लिए होगा। जबकि तीसरे मंच पर साधु-संतों के बैठने के लिए स्थान होगा। मंच पर 150 कुर्सियां लगाई जाएगी। वहीं आम लोगों के बैठने के लिए 30 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी।
आप बोली- सीएम उम्मीदवार कौन?
बीजेपी में अब यह ट्रेंड बन गया है कि चुनाव जीतने के 10-15 दिन बाद ही सीएम पद का फैसला हो रहा है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में हमें यह देखने को मिला। अब दिल्ली में भी चुनाव के नतीजों के 12 दिन बाद नए सीएम का ऐलान होगा। इस बीच विपक्ष लगातार पार्टी पर हमलावर है। दिल्ली भगदड़ के बहाने से कार्यवाहक सीएम आतिशी ने पूछा कि दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण की तारीख और नाम का ऐलान आखिरकार कब होगा?
ये भी पढ़ेंः Delhi BJP CM की रेस में ये 6 दावेदार, शपथ ग्रहण को लेकर सामने आई ये डिटेल
बीजेपी आलाकमान आज करेगा मीटिंग
इस बीच आज बीजेपी आलाकमान स्थानीय नेताओं से सीएम फेस को लेकर मंथन करेगा। इस मीटिंग में विधायक दल की बैठक और तारीख भी तय की जाएगी। शपथ समारोह में वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों की मानें बीजेपी के जीते हुए 48 विधायकों में 9 विधायकों को शाॅर्टलिस्ट किया गया है। इसमें सीएम, कैबिनेट और स्पीकर के नाम भी शामिल हैं। इस बीच सीएम के दावेदारों में प्रवेश वर्मा, जितेंद्र महाजन, सतीश उपाध्याय, अजय महावर, पूनम गुप्ता, शिखा राॅय शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में ऐसे तय होंगे CM, कैबिनेट और स्पीकर; BJP का खास फाॅर्मूला क्या?