Delhi Post Office: सोमवार सप्ताह का पहला दिन है। इस दिन अगर आप किसी काम के लिए दिल्ली के किसी डाकघर में जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दिल्ली के ज्यादातर डाकघर सोमवार को बंद रहेंगे। विभाग आईटी 2.0 एप्लिकेशन लांच करने जा रहा है। इस वजह से डाकघरों में डाउनटाइम रहेगा।
आईटी 2.0 एप का होगा शुभारंभ
सोमवार को डाउन टाइम के दौरान डाक विभाग अगली पीढ़ी के आईटी 2.0 एप का शुभारंभ करेगा। एप को बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस, तेज सेवा, अनुकूल यूजर इंटरफेस के लिए बनाया गया है। विभाग का दावा है कि यह एप स्मार्ट, कुशल और भविष्य के लिए तैयार डाक संचालन प्रदान करने में मदद करेगा।
बाधित रहेंगी ये सेवाएं
एप के शुभारंभ के दौरान सोमवार को डाकघरों में कोई भी सार्वजनिक लेनदेन नहीं किया जाएगा। डाउन टाउन में डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन, कॉन्फ़िगरेशन को पूरा किया जाएगा। ताकि एप के शुभारंभ होने के बाद ग्राहकों को कोई समस्या न हो।
ये डाकघर रहेंगे प्रभावित
सोमवार को अमर कॉलोनी, अलीगंज, एंड्रयूजगंज, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, दरगाह शरीफ, डिफेंस कॉलोनी, जिला न्यायालय परिसर साकेत, ईस्ट ऑफ कैलाश, ईस्ट ऑफ कैलाश फेस I, गौतम नगर, गोल्फ लिंक्स, गुलमोहर पार्क, हरि नगर आश्रम, हजरत निज़ामुद्दीन, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, कृष्णा मार्केट, लाजपत नगर, लोदी रोड, मालवीय नगर, एमएमटीसी, नेहरू नगर, नई दिल्ली साउथ एक्सटेंशन II, पंचशील एन्क्लेव, प्रगति विहार, प्रताप मार्केट, पुष्प विहार, सादिक नगर, सफदरजंग एयरपोर्ट, साकेत, संत नगर, सर्वोदय एन्क्लेव, दक्षिण मालवीय नगर, श्रीनिवासपुरी और जीवन नगर शाखा डाकघर प्रभावित रहेंगे।
विभाग ने की अपील
दिल्ली डाक परिमण्डल के सहायक निदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी) ने ग्राहकों से अपील की है कि वह डाकघर आने की योजना पहले ही बना। साथ ही कहा कि नया एप आने के बाद ग्राहकों को डिजिटल सेवाएं बेहतर मिलेंगी।