दिल्ली विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि बजट 25 मार्च को पेश किया जाएगा और 26 मार्च को इस पर आम चर्चा होगी। बजट 27 मार्च को पारित किया जाएगा। सत्र का आखिरी दिन निजी सदस्य विधेयकों और प्रस्तावों के लिए आरक्षित है।
विधानसभा सचिवालय ने दी यह जानकारी
विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को कहा कि ‘माननीय सदस्यों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की 8वीं विधानसभा का दूसरा सत्र (बजट सत्र) सोमवार, 24 मार्च, 2025 को सुबह 11:00 बजे विधानसभा हॉल, पुराना सचिवालय, दिल्ली में शुरू होगा। विधानसभा की बैठकें 24, 25, 26, 27 और 28 मार्च के लिए टेंटेटिवली रूप से तय की गई हैं। व्यवसाय की अनिवार्यताओं के बाद सदन की बैठक बढ़ाई जा सकती है।’
25 मार्च को पेश होगा बजट
सचिवालय के मुताबिक, विधानसभा की बैठकें प्रतिदिन प्रातः 11 बजे शुरू होंगी और दिन भर के लिए स्थगित होने तक जारी रहेंगी। बुलेटिन में आगे कहा गया है कि 24 मार्च को सरकारी कामकाज होगा, 25 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। 26 मार्च को बजट पर सामान्य चर्चा होगी और 27 मार्च को बजट पारित किया जाएगा। वहीं, 28 मार्च को निजी सदस्यों के विधेयक और प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। इससे पहले आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता संसद पहुंचीं और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।
सीएम ने जनता से मांगे सुझाव
बता दें कि रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि उनकी सरकार आगामी बजट तैयार करने के लिए जनता से सुझाव मांग रही है। गुप्ता ने कहा, ‘दिल्ली सरकार दिल्ली बजट के लिए सुझाव लेने के लिए जनता के बीच जा रही है। मैंने आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से मुलाकात की और उनसे सुझाव लिए।’ उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में जो कुछ भी वादे किए उनको ध्यान में रखा जाएगा। लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए ये बजट काफी अहम होगा।
‘दिल्ली के वित्तीय और विकास के मुद्दों पर केंद्रित होगा बजट’
उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र का उद्देश्य दिल्ली के वित्तीय और विकास के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है। राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए योजनाओं की घोषणा की जा सकती है। यह बजट दिल्ली सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि इसमें आगामी वर्ष के लिए वित्तीय योजनाओं और प्राथमिकताओं का निर्धारण किया जाएगा, जो राज्य की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करेगा।
कई लोकलुभावन योजनाएं होंगी शामिल
सीएम रेखा गुप्ता ने पिछले सप्ताह कहा था कि बजट में सरकार यमुना की सफाई, महिलाओं को 2500 हर महीने देकर उनका सशक्तिकरण करने, गरीबों के लिए पांच रुपये की थाली, दिल्ली के लिए सर्वसुलभ परिवहन हेतु नई बसें लाने और अन्य लोकलुभावन योजनाएं शामिल होंगी।
बजट में किसे क्या मिलेगा?
भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद देने की चुनौती है। इस योजना पर सरकार को भारी-भरकम रकम खर्च करना पड़ सकता है। भाजपा ने यमुना की सफाई को अपना सबसे अहम प्रोजेक्ट बताया है। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए दिल्ली के नालों की सफाई और साफ पानी पहुंचाने की व्यवस्था करने पर भी बड़ी राशि खर्च करनी होगी। भाजपा ने महिलाओं, बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों के लिए पेंशन में बढ़ोतरी की है। उनके लिए भी बजट में प्रबंध करना होगा।